हर जिले में एक बागवानी फसल का होगा चयन

पना जिला, अपनी फसल के तहत हर जिले में एक बागवानी फसल का चयन किया जायेगा. चयनित फसल को उस शहर के नाम से मशहूर कराया जायेगा.

By RAKESH RANJAN | November 23, 2025 11:52 PM

प्रथम चरण में जिलावार फसलों के चयन की प्रक्रिया पूरी

फसलों के नाम से जाना जायेगा शहर

संवाददाता, पटना

अपना जिला, अपनी फसल के तहत हर जिले में एक बागवानी फसल का चयन किया जायेगा. चयनित फसल को उस शहर के नाम से मशहूर कराया जायेगा. उस फसल को उस शहर के नाम से पहचान दिलाने की कोशिश की जायेगी. इसके लिए उस फसल की ब्रांडिंग भी कृषि विभाग करेगा. उस इलाके के बाजार तंत्र को समझते हुए फसल का चयन किया जायेगा.

किसानों को ही बनाया जायेगा फसलों का ब्रांड एंबेसडर: चयनित मार्गदर्शक किसानों को ब्रांड एंबेसडर बनाया जायेगा. ऐसे किसानों को सम्मानित भी किया जायेगा. प्रथम चरण में जिलावार फसलों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इसमें जलवायु, मृदा और मांग आधारित फसलों का चयन हुआ है.

बागवानी फसलों की लोकप्रियता बढ़ेगी: क्लस्टर में ऐसी फसलों का विकास और उत्पादन किया जायेगा. पैक हाउस और कोल्ड चैंबर के लिए अनुदान दिये जायेंगे. निर्यातकों से अनुबंध कराकर मार्केटिंग की जायेगी. जिला स्तर पर उद्यानिक आधारित फसल की पहचान की जायेगी. इससे घरेलू व निर्यात बाजारों में बिहार की बागवानी फसलों की लोकप्रियता बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है