12 जिलों के डीइओ का एक दिन का वेतन कटा

कृषि यांत्रिकीकरण योजना में भुगतान लंबित रहने के मामले में राज्य के 12 जिलों के जिला कृषि पदाधिकारियों(डीइओ) का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है.

By RAKESH RANJAN | April 29, 2025 1:43 AM

पटना. कृषि यांत्रिकीकरण योजना में भुगतान लंबित रहने के मामले में राज्य के 12 जिलों के जिला कृषि पदाधिकारियों(डीइओ) का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है. बांका, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, जमुई, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और वैशाली के जिला कृषि पदाधिकारियों का वेतन रोका गया है. साथ ही कृषि यंत्र विक्रेताओं की शिकायतों से संबंधित रिपोर्ट मांगी गयी है. यंत्र विक्रेताओं ने शिकायत की है कि यंत्र निर्माता समय से उनको राशि ट्रांसफर नहीं कर रहे हैं. इधर, उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी इस पर संज्ञान लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है