11 को पटना के 39 केंद्रों पर होगी कार्यालय परिचारी परीक्षा

पटना के 39 केंद्रों पर रविवार को कार्यालय परिचारी प्रारंभिक परीक्षा होगी. यह सुबह 10 से 12 बजे तक एक पाली में ली जायेगी.

By ANUPAM KUMAR | May 9, 2025 8:28 PM

पटना.

पटना के 39 केंद्रों पर रविवार को कार्यालय परिचारी प्रारंभिक परीक्षा होगी. यह सुबह 10 से 12 बजे तक एक पाली में ली जायेगी. परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सख्त चौकसी रहेगी और परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इससे इस परिधि में पांच या उससे अधिक लोगों का जमाव नहीं हो सकेगा. इस परिधि में जेराक्स मशीन और साइबर कैफे की दुकानें भी बंद रहेंगी. सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक ये सारे प्रतिबंध लागू रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है