नौबतपुर में निसरपुर लख के पास फ्लाइओवर निर्माण की बाधा दूर, वन विभाग को जमीन मुहैया होने पर एनओसी का इंतजार

नौबतपुर में निसरपुर लख के पास फ्लाइओवर के निर्माण में आ रही बाधा दूर हो गयी है. फलाइओवर के निर्माण के लिए वन विभाग से एनओसी का इंतजार है

By DURGESH KUMAR | November 28, 2025 1:03 AM

-निर्माण होनेवाली जगह में लगे पेड़ को शिफ्ट करने के लिए 4.33 एकड़ जमीन दी गयी – 1015 मीटर लंबा व 10 मीटर चौड़ा फ्लाइओवर बनेगा प्रमोद झा,पटना नौबतपुर में निसरपुर लख के पास फ्लाइओवर के निर्माण में आ रही बाधा दूर हो गयी है. फलाइओवर के निर्माण के लिए वन विभाग से एनओसी का इंतजार है. एनओसी मिलते ही निर्माण के काम की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. जिला प्रशासन की ओर से वन विभाग को 4.33 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गयी है. जानकारों के अनुसार वन विभाग को जमीन मिलने पर एनओसी देने का काम शीघ्र होगा. वन विभाग को जमीन मिलने पर फ्लाइओवर के निर्माण के लिए पेड़ों को काटे जाने की अनुमति मिल जायेगी. नौबतपुर लख के पास लगभग 1015 मीटर लंबा व 10 मीटर चौड़ा फ्लाइओवर का निर्माण होना है.इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया हो गयी है. निर्माण एजेंसी का चयन भी हो गया है.सूत्र ने बताया कि फलाइओवर के निर्माण के काम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. वन विभाग को जमीन मिलने से अब एनओसी मिलने पर निर्माण का काम शुरू किया जायेगा. ढाइ साल में फ्लाइओवर बनेगा नाैबतपुर लख के पास फ्लाइओवर का निर्माण ढाई साल में पूरा होगा. इसके निर्माण पर लगभग 73 करोड़ खर्च होंगे. सीएम की 21 फरवरी को पटना जिले की प्रगति यात्रा के दौरान नौबतपुर लख के पास नहर के ऊपर फ्लाइओवर के निर्माण की घोषणा की गयी थी. पुल निर्माण निगम ने डिजायन तैयार किया फ्लाइओवर के निर्माण के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से डिजायन के साथ डीपीआर तैयार की गयी है. निर्माण के लिए यूटिलिटि शिफ्टिंग का काम पूरा हो गया है. इसमें बिजली के तार, ट्रांसफॉर्मर आदि को अलग जगह शिफ्ट किया गया है. नौबतपुर लख के पास बना पुल काफी पुराना होने से जर्जर हो चुका है.इससे वहां ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं.ट्रैफिक जाम के कारण मसौढ़ी, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद सहित आसपास के इलाके से पटना आने-जानेवाले को फजीहत होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है