डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आंसर-की पर 13 तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है.

By ANURAG PRADHAN | October 10, 2025 8:10 PM

संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है. परीक्षार्थी 11 से 13 अक्तूबर तक उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. परीक्षा समिति ने बताया कि परीक्षा 26 से 27 अगस्त के बीच ऑनलाइन मोड में आयोजित की गयी थी. जिन उम्मीदवारों को किसी प्रश्न या उत्तर में त्रुटि लगती है, वे समिति की वेबसाइट (https://secondary.biharboardonline.com) या (https://biharboardonline.com) पर जाकर लिंक के माध्यम से अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 13 अक्तूबर है. इसके बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा. आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 50 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. आपत्तियां केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार की जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है