Bihar Cabinet: आज होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक, नौकरी-रोजगार समेत इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट की आज बैठक होने वाली है. इस बैठक में युवाओं के लिये नौकरी-रोजगार और प्रशासनिक सुधार के साथ अन्य एजेंडों पर फैसले लिये जा सकते हैं. ऐसे में आज की बैठक पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है.

By Preeti Dayal | December 16, 2025 8:07 AM

Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक होने वाली है. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिये जा सकते हैं, जिसकी वजह से हर किसी की निगाहें इस पर टिकी हुई है. यह बैठक आज मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में लगभग साढ़े 11 बजे होगी. मालूम हो, नई सरकार के गठन के बाद आज तीसरी बैठक होने वाली है.

इन मुद्दों पर लिये जा सकते हैं फैसले

आज की होने वाली बैठक में युवाओं के लिये नौकरी और रोजगार से जुड़े जरूरी फैसले लिये जा सकते हैं. नई सरकार की तरफ से 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का वादा किया गया था. इसे लेकर सरकार कोई बड़ी पहल कर सकती है. इसके साथ ही प्रशासनिक सुधार से जुड़ा जरूरी फैसला भी लिया जा सकता है. ऐसे में आज होने वाली नीतीश कैबिनेट की बैठक बेहद खास मानी जा रही है.

9 दिसंबर को हुई थी बैठक

आज की बैठक में विकास योजनाओं को गति देने को लेकर भी बड़े फैसले लिये जा सकते हैं. इसमें सभी विभागों के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले 9 दिसंबर को नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई थी. जिसमें 19 एजेंडों पर मुहर लगी थी. इनमें सरकारी कर्मचारियों और पेंशन पाने वालों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया था.

9 दिसंबर को इन मुद्दों पर भी लगी थी मुहर

साथ ही राज्य में तीन नए विभागों की स्थापना के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिली थी. गया जी और मुंगेर को नागरिक सुरक्षा जिला घोषित किया गया था. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ स्टूडेंट कौशल प्रोग्राम शुरू करने के लिए बिहार सरकार का MoU हुआ था. साथ ही 2025-26 में नगर निकायों के बिजली वितरण कंपनियों (दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी) के बकाया बिजली बिलों के भुगतान के लिए राज्य सरकार ने कुल 400 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की मंजूरी भी दी थी.

Also Read: पटना नगर निगम: सभी वार्डों को मिलेंगे नए कचरा वाहन, पंप चालकों को सेवा विस्तार, बैठक में लिए गए कई प्रमुख निर्णय