Nowcast Bihar: बिहार के 8 जिलों में अगले 2 से 3 घंटे में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Nowcast Bihar: बिहार में जल्द ही मानसून की एंट्री होने वाली है. इससे पहले कई जिलों में झमाझम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच बिहार के दो जिलों में अगले दो से तीन घंटे में तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है.

By Preeti Dayal | June 16, 2025 1:23 PM

Nowcast Bihar: बिहार के कई जिलों में इन दिनों लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ऐसे में मानसून का इंतजार लोगों की ओर से किया जा रहा है. मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ ही दिनों में मानसून की एंट्री को लेकर संभावना जताई गई है. लेकिन, इस बीच कुछ जिलों में प्री-मानसून जैसे हालात बनने लगे हैं. दरअसल, कुछ जिलों में झमाझम बारिश हुई, जिसके बाद लोगों को तपती गर्मी से राहत मिला.

इन जिलों में बारिश की चेतावनी…

इस बीच मौसम विभाग की ओर से अगले दो से तीन घंटे में कछ जिले में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की माने तो, गोपालगंज और सिवान जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने के साथ भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की गई है. इन दो जिलों के अलावा पश्चिम चंपारण, किशनगंज, कटिहार, अररिया, भागलपुर और पूर्णिया में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

25 जून तक पूरी तरह मानसून हो सकता है एक्टिव

इधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि, 17 से 20 जून के बीच बिहार में मानसून की आधिकारिक एंट्री हो सकती है. अनुमान है कि, 25 जून तक राज्य के सभी हिस्सों में मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी. इस बार सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना जताई गई है.

Also Read: Exclusive Interview: राजद की कमान थामते ही मंगनी लाल ने सेट किया जीत का फॉर्मूला, तेजस्वी को सीएम बनाने का यह है प्लान…