Nowcast Bihar: बिहार के इन 2 जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक चेतवानी जारी करते हुए बिहार के 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. खराब मौसम में लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

By Paritosh Shahi | May 7, 2025 4:04 PM

Nowcast Bihar: भारतीय मौसम विभाग ने गया और जहानाबाद जिले के कुछ हिस्सों में अगले दो से तीन घंटों के भीतर गरज-चमक के साथ वर्षा और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान इन जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती हैं.

Imd अलर्ट

मौसम विभाग की सलाह

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 7 मई 2025 को दोपहर 3:44 बजे से लेकर शाम 6:44 बजे तक के लिए यह अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने किसानों और खुले स्थानों में काम कर रहे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. तेज हवाओं और ओलावृष्टि के कारण पेड़, बिजली के खंभे और अस्थाई निर्माण ढहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने आम लोगों को सलाह दी है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर

इस मौसम अलर्ट के बाद स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क कर दिया गया है. आपदा प्रबंधन टीमें और बिजली विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी स्थिति में जल्दी से जल्दी सहायता प्रदान की जा सके. लोगों से अपील की गई है कि वे बिजली के तारों, जलजमाव वाले क्षेत्रों और कमजोर इन्फ्रास्ट्रक्चर से दूर रहें.

इसे भी पढ़ें:  पटना में 7 मई को रात 7 बजे से ब्लैकआउट, युद्ध जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी, DM और SSP ने जारी किया निर्देश