Nowcast Bihar: बिहार के इन जिलों में अगले 3 घंटे में भारी बारिश के साथ गिरेगी बिजली, मानसून पर बड़ा अपडेट

Nowcast Bihar: बिहार में अगले तीन घंटे के अंदर गया और औरंगाबाद जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इधर, बिहार में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो रही. लेकिन, ज्यादातर जगहों पर सिर्फ काले बादल बनकर रह जा रहे. इस बीच मौसम विभाग की माने तो, राज्य में मानूसन एक बार फिर से 16 जुलाई से एक्टिव होगा.

By Preeti Dayal | July 10, 2025 11:58 AM

Nowcast Bihar: बिहार में पिछले दिनों से कमजोर पड़ा मानसून अब एक्टिव हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से अगले तीन घंटे में गया और औरंगाबाद में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए गया और औरंगाबाद में मेघ गर्जन, वज्रपात, तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने और सतर्क रहने की अपील की गई है.

16 से फिर एक्टिव होगा मानसून

बिहार के जिलों में इन दिनों मानसून सुस्त पड़ गया है. कुछ जिलों में हल्की बारिश हो रही तो वहीं, कई जगहों पर उमस वाली गर्मी लोगों को झेलनी पड़ रही है. मानसून के कमजोर पड़ने से किसान भी मायूस हो रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग की माने तो, बिहार में एक बार फिर से मानसून एक्टिव होगा. मौसम विभाग के मुताबिक, 16 जुलाई से बिहार में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो सकेगा. इसके बाद से 20 जुलाई से राज्य में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

नेपाल में बारिश से बिहार में आफत

आज की बात करें तो, 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया. उन 6 जिलों में जमुई, बांका, औरंगाबाद, गया, रोहतास और नवादा जिला शामिल है. इधर, मौसम विभाग की माने तो, बिहार के जहानाबाद, बक्सर, पटना, औरंगाबाद, अरवल, वैशाली और भोजपुर के साथ-साथ अन्य 20 जिलों में 50 प्रतिशत से भी कम बारिश हुई. हालांकि, नेपाल में हो रही झमाझम बारिश का असर बिहार की नदियों पर देखने के लिए मिल रहा है. दरअसल, बिहार की कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिसके कारण बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

पटना-गोपालगंज में गंगा नदी का जलस्तर

पटना में गंगा नदी की बात करें तो, दीघा घाट पर गंगा नदी का जलस्तर 24 घंटे में बढ़कर 22 सेमी और गांधी घाट पर 21 सेमी तक बढ़ गया है. इधर, गोपालगंज के डुमरिया घाट पर गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. जिसके कारण पानी फैलने लगा है. इधर, पिछले 24 घंटे में पटना और औरंगाबाद में हुई बारिश के बाद लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली.

Also Read: बिहार में कार्यपालक अभियंता के 3 ठिकानों पर ईओयू की रेड, मचा हड़कंप