नोट्रेडेम एकेडमी : युवा संसद में बेस्ट स्पीकर का अवाॅर्ड कक्षा 12वीं की साक्षी को मिला

नोट्रेडेम एकेडमी की ओर से बुधवार को युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By AMBER MD | August 27, 2025 7:08 PM

संवाददाता, पटना

नोट्रेडेम एकेडमी की ओर से बुधवार को युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पक्ष और विपक्ष की भूमिका में कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं ने भाग लिया. सत्ता पक्ष में 26 और विपक्ष की भूमिका में 22 छात्राओं ने भाग लिया. युवा संसद प्रतियोगिता में विपक्ष के सवालों का बारी-बारी से मंत्री की भूमिका में शामिल छात्राओं ने बेबाकी से जवाब दिया. कार्यक्रम में दर्शक की भूमिका में कक्षा 8वीं, 9वीं और 10वीं की करीब 1500 छात्राएं भी मौजूद रहीं. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद शांभवी चौधरी मौजूद रहीं. शांभवी चौधरी ने बताया कि वे भी इसी स्कूल की एलुमिनाइ हैं. उन्होंने शिक्षिकाओं से आशीर्वाद प्राप्त किया और छात्राओं को मोटिवेट करते हुए कहा कि आप जीवन में जो कुछ भी बनना चाहती हैं, बन सकती हैं. सपनों को साकार करने के लिए लगन के साथ पढ़ाई करने और जीवन के हर मोड़ पर अनुशासन बरकरार रखने की सालह दी. युवा संसद प्रतियोगिता में बेस्ट स्पीकर अवार्ड कक्षा 12वीं की साक्षी कुमारी, बेस्ट प्रॉमिसिंग स्पीकर कक्षा 12वीं की अद्विका पांडेय, बेस्ट पार्लियामेंट्रेरियन कक्षा 11वीं की अदिती मिश्रा और रायना रुथ को दिया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका पुष्पा रॉय, शालिनी राय, शिप्रा पॉल, मनीषा सिंह, कोमल, अमलेश तिवारी और श्वेता मल्होत्रा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है