नॉट्रेडेम एकेडमी : ग्रैंड पैरेंट्स डे पर बच्चों ने परिवार के महत्व को बताया
नोट्रेडेम एकेडमी के पैरेंट-टीचर एसोसिएशन की ओर से मांटेसरी-2 के विद्यार्थियों के लिए ग्रैंड पैरेंट्स डे आयोजित किया गया.
संवाददाता, पटना
नोट्रेडेम एकेडमी के पैरेंट-टीचर एसोसिएशन की ओर से मांटेसरी-2 के विद्यार्थियों के लिए ग्रैंड पैरेंट्स डे आयोजित किया गया. इस अवसर पर बच्चों ने अपने ग्रैंड पैरेंट्स को समर्पित गीत की शानदार प्रस्तुति देते हुए लोगों को भावुक कर दिया. इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य-संगीत की शानदार प्रस्तुति देते हुए अपने अभिभावकों का स्वागत किया. मौके पर सेल्फी जोन में बच्चों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ फोटो खिंचवा कर लम्हे को यादगार बनाया. वहीं ग्रैंड पैरेंट्स ने भी लोगों को संबोधित करते हुए बच्चों के साथ अपने अनुभव को साझा किया. मौके पर ग्रैंड पैरेंट्स ने भी अपने बच्चों के उत्साहवर्द्धन के लिए गीत-संगीत की शानदार प्रस्तुति दी. इस अवसर पर मांटेसरी विंग की डायरेक्टर सिस्टर नम्रता पैरेंट-टीचर एसोसिएशन, शिक्षकों, विद्यार्थियों और ग्रैंड पैरेंट्स के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से हमें मंत्रमुग्ध कर दिया और ग्रैंड पैरेंट्स की उपस्थिति ने दिन को खास बना दिया. पैरेंट्स-टीचर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष स्मृति पासवान के नेतृत्व में टीम ने कार्यक्रम में समय निकालकर शामिल होने के लिए ग्रैंड पैरेंट्स को हार्दिक धन्यवाद दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
