नोट्रेडेम एकेडमी में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन
कुर्जी स्थित नोट्रेडेम एकेडमी की ओर से सोमवार को 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना
कुर्जी स्थित नोट्रेडेम एकेडमी की ओर से सोमवार को 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न संकायों की 294 छात्राएं शामिल हुईं. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में हाइकोर्ट की न्यायाधीश सोनी श्रीवास्तव, सिस्टर मेरी नेहा, असिस्टेंट प्रोविंसियल सिस्टर मेरी रुबी ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोनी श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूल के बाहर की दुनिया में भी सीखने कोशिश जारी रखें. बाहरी दुनिया में आत्मविश्वास और दृढ़ता के साथ समाज की बेहतरी के लिए कार्य करते रहें. इसके साथ ही छात्राओं को स्कूल में सिखाये गये मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया. वहीं स्कूल की प्राचार्या सिस्टर नेहा ने कहा कि स्कूल में मिली ज्ञान की रोशनी से लोगों के जीवन में भी उजाला करें. इस अवसर पर छात्राओं ने स्कूल में मिली शिक्षा और शिक्षकों द्वारा दिये गये मार्गदर्शन को साझा किया. समारोह में छात्राओं को स्मृति चिह्न और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर छात्राओं के एकेडमिक रिपोर्ट और एक्टिविटी रिपोर्ट की भी सराहना की गयी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
