अनियमितता मिलने पर 3288 राशन दुकानों को नोटिस,10 के लाइसेंस सस्पेंड व 21 पर एफआइआर
पीडीएस सिस्टम के तहत संचालित सरकारी उचित मूल्य की राशन दुकानों (फेयर प्राइज शॉप ) की खाद्य आपूर्ति व्यवस्था की जांच के लिए पूरे राज्य में ''जीरो आफिस डे'' अभियान चलाया गया.
– जीरो ऑफिस डे अभियान के तहत उचित मूल्य की दुकानों का रिकाॅर्ड निरीक्षण, विभाग ने की सख्त कार्रवाई
पीडीएस सिस्टम के तहत संचालित सरकारी उचित मूल्य की राशन दुकानों (फेयर प्राइज शॉप ) की खाद्य आपूर्ति व्यवस्था की जांच के लिए पूरे राज्य में ””””जीरो आफिस डे”””” अभियान चलाया गया. इसमें तमाम अनियमितताएं मिलीं. इन अनियमितताओं के आधार पर उचित मूल्य की 3288 की दुकानों को कारण बताओ (शो कॉज) नोटिस जारी किया गया है. 10 राशन दुकानों के लाइसेंस समाप्त कर दिये गये. उचित मूल्य की 21 दुकानों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
राशन दुकानों के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई पूरे राज्य में पहली बार की गयी है. यह अभियान खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार के नेतृत्व में चलाया गया. आधिकारिक जानकारी के अनुसार अभियान में निरीक्षण के दौरान 6081 दुकानाें के निर्धारित राशन स्टॉक में बदलाव पाया गया. उचित मूल्य की 1054 दुकानों पर अनाज की खराब गुणवत्ता की शिकायतें मिलीं. 1212 उचित मूल्य की दुकानों पर घट तौली (निर्धारित वजन से कम वजन तौलना) की शिकायतें मिलीं. खाद्य आपूर्ति विभाग ने पूरे राज्य की सभी राशन दुकानों का तीन अलग-अलग दिनों में निरीक्षण के लिए अभियान चलाया. तीनों दिन ””””जीरो ऑफिस डे ”””” की स्थिति रही.इसमें उद्योग विभाग के सभी अधिकारी फील्ड में पहुंच कर जांच करने निकले थे. इस दौरान 39483 उचित मूल्य की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. यह कुल दुकानों का 73 फीसदी रहा. राज्य में अभी कुल 53869 उचित मूल्य की दुकानें हैं.
इन जिलों में सबसे अधिक जारी किये नोटिसविभिन्न अनियमितताओं के आरोप में सर्वाधिक 295 कारण बताओ नोटिस मधेपुरा की उचित मूल्य की दुकान संचालकों को दिये गये. इसके बाद सर्वाधिक नोटिस सीवान में 288, भागलपुर में 185, शिवहर में 178, सुपौल में 176, कटिहार में 169, मुजफ्फरपुर में 167, बक्सर में 161, समस्तीपुर में 159 ,दरभंगा में 137 और भोजपुर में 116 उचित मूल्य की दुकानों को दिये गये. अनियमितता पाये जाने पर विभाग के सख्त रुख से उचित मूल्य की दुकान संचालित कर रहे डीलरों में हड़कंप मच गया है.
उचित मूल्य की दुकानों के 21 डीलरों पर दर्ज एफआइआर में सबसे अधिक प्राथमिकी कटिहार की सात दुकानों के संचालकों पर , शिवहर गया, और पटना की तीन-तीन दुकानों पर , दो कैमूर और एक-एक सुपौल,खगड़िया और जहानाबाद में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
