सातवें चरण में 138 प्रत्याशियों के नामांकन वैध

सातवें और अंतिम चरण की आठ लोकसभा क्षेत्रों में कुल 138 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये जबकि 79 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही नहीं रहने के कारण रद्द कर दिये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 1:51 AM

सातवें चरण में 138 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाये गये, 79 का नामांकन पत्र हुआ रद्द

पटना साहेब में 17 और पाटलिपुत्र में 22 प्रत्याशियों के नामांकन सही

शुक्रवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि संवाददाता,पटना

सातवें और अंतिम चरण की आठ लोकसभा क्षेत्रों में कुल 138 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये जबकि 79 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही नहीं रहने के कारण रद्द कर दिये गये. सातवें चरण में कुल 217 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था. नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्रा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद क्षेत्र का लोकसभा चुनाव सातवें चरण में कराया जाना है. वैध नामांकन पत्र पाये जानेवाले 138 प्रत्याशियों को शुक्रवार (17 मई) तक नामवापसी का आंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. इस चरण में मतदान पहली जून को होगा.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नालंदा लोकसभा क्षेत्र में 29 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये जबकि चार के नामांकन रद्द कर दिया गया. इसी प्रकार से पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के 17 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध पाया गया जबकि यहां के 13 प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द कर दिया गया. पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र में 22 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध पाया गया जबकि दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया. आरा लोकसभा क्षेत्र में 14 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध पाया गया जबकि आठ प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया. बक्सर लोकसभा क्षेत्र में 15 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध थे जबकि 12 प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द कर दिया गया. सासाराम लोकसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाये गये तो चार के नामांकन पत्र रद्द किये गये. काराकाट लोकसभा क्षेत्र में 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाये गये जबकि 13 के नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया. जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में 17 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये जबकि सर्वाधिक 23 का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version