एनएमसीएच: नाक के ऑपरेशन के बाद बदली महिला की आवाज

patna news: पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इएनटी विभाग में लखीसराय की महिला मरीज की नाक का ऑपरेशन होने के बाद बोलने में परेशानी हो रही है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 25, 2025 12:39 AM

पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इएनटी विभाग में लखीसराय की महिला मरीज की नाक का ऑपरेशन होने के बाद बोलने में परेशानी हो रही है. परिजनों का आरोप है कि लापरवाही से यह स्थिति हुई है. परिजनों ने बताया कि नाक में मांस हो जाने के कारण इएनटी विभाग में भर्ती कराया था. उसकी नाक का ऑपरेशन किया गया. पाइप लगाने के बाद मरीज के तालू में भी छेद हो गया. इससे मरीज की क्लियर वॉयस भी नहीं निकल रही है. विभागाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र शर्मा ने कहा कि ऑपरेशन के बाद हजारों मरीज में एक दो में ऐसी स्थिति होती है. दो तीन माह में आवाज सामान्य हो जायेगी. प्लास्टिक सर्जरी विभाग से मंत्रणा हुई है. अस्पताल की अधीक्षक डॉ प्रो रश्मि प्रसाद ने कहा कि मरीज के तीमारदारों की शिकायत पर विभागाध्यक्ष से जानकारी ली गयी. उपचार में लापरवाही का आरोप गलत है. मरीज को लिक्विड डाइट लेने को कहा गया है. प्लास्टिक सर्जरी विभाग से बातचीत की गयी है. दो-तीन माह में मरीज की आवाज ठीक नहीं होती है तो फिर से सर्जरी कर ठीक करा दिया जायेगा. मरीज को घर जाने की सलाह दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है