महिला सशक्तीकरण क्षेत्र में नीतीश मॉडल अनूठा : जदयू
जदयू ने कहा है कि महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में नीतीश कुमार का मॉडल अनूठा है. जदयू प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा, प्रवक्ता अनुप्रिया एवं मीडिया पैनलिस्ट पूजा पैट्रिक ने शनिवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने में बिहार देशभर में लीडर की भूमिका में है ना कि फाॅलोवर की भूमिका में.
पटना. जदयू ने कहा है कि महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में नीतीश कुमार का मॉडल अनूठा है. जदयू प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा, प्रवक्ता अनुप्रिया एवं मीडिया पैनलिस्ट पूजा पैट्रिक ने शनिवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने में बिहार देशभर में लीडर की भूमिका में है ना कि फाॅलोवर की भूमिका में. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार का महिला सशक्तीकरण माॅडल सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं है ,बल्कि पूरे देश के लिए सीख और प्रेरणा है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा महिला संवाद यात्रा के दौरान खर्च होने वाली राशि पर सवाल उठाने की बात आश्चर्यजनक नहीं है. उनकी पार्टी की केंद्र बिंदु में कभी महिला सशक्तीकरण, महिला विमर्श, महिला संवाद था ही नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
