Video: जदयू ने लाया नीतीश कुमार का 28 साल पुराना वीडियो, गोलीकांड से लालू यादव को घेरा
Bihar politics: जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक पुराना वीडियो सामने लाया है. 1997 में संसद में बोलते हुए नीतीश कुमार के इस वीडियो के जरिए जदयू एमएलसी ने लालू यादव पर हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी यादव को भी इसके जरिए घेरा है.
Bihar Politics: राजद और जदयू के बीच तीखा हमला जारी है. दोनों दलों के प्रवक्ता एक-दूसरे के सुप्रीमो पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच जदयू के प्रवक्ता एमएलसी नीरज कुमार ने संसद का एक पुराना भाषण सामने लाया है. यह वीडियो है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण का. जब नीतीश कुमार संसद में बिहार के मुद्दे पर गरज रहे थे. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों पर गोली चलाने के मुद्दे को उठाया था. इस वीडियो के जरिए अब जदयू के प्रवक्ता ने लालू यादव को घेरा है और तेजस्वी यादव से सख्त सवाल किए हैं.
बाढ़ पीड़ितों पर गोलियां चलवाने वाला इतिहास नहीं भूलेगा बिहार।
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) April 7, 2025
मा०@yadavtejashwi जी आपके पिता मा०@laluprasadrjd जी के शासन में बाढ़ राहत मांग रहे लोगों पर चलाई गई थीं गोलियां।
जनता के दुःख पर गोलियां बरसाने वाला क्या गरीबों का मसीहा हो सकता है?@Jduonline @BJP4Bihar @NitishKumar pic.twitter.com/djjLcfFZlA
