Nitish Kumar: नीतीश के शपथ समारोह में जाना है? आम लोगों के लिए गांधी मैदान में इन गेटों से होगी एंट्री
Nitish Kumar Shapath Grahan: पटना में नीतीश कुमार के ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह से पहले गांधी मैदान और आसपास के इलाकों में सुरक्षा और ट्रैफिक की विशेष तैयारियां की गई हैं. आम लोगों के लिए सीमित गेट और अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं.
Nitish Kumar Shapath Grahan: पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने 10वें कार्यकाल की शपथ लेंगे और इस ऐतिहासिक अवसर को देखने के लिए आम लोगों से लेकर देशभर के वीवीआईपी तक पहुंचने वाले हैं. समारोह को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने पूरी राजधानी में विशेष सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक में बड़े बदलाव लागू किए हैं.
आम लोगों के लिए गांधी मैदान में कहां से एंट्री?
गांधी मैदान में आम लोगों की एंट्री सिर्फ गेट नंबर 7, 8, 9 और 10 से होगी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गांधी मैदान और आसपास की कई प्रमुख सड़कों को गुरुवार सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक वाहनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. भट्टाचार्या रोड चौराहा, पुलिस लाइन तिराहा और अन्य कई महत्वपूर्ण मार्गों पर आम वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि, एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाओं को छूट दी जाएगी.
कहां होगी पार्किंग की सुविधा?
समारोह में बड़े पैमाने पर वीवीआईपी के आने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने खास रूट प्लान तैयार किया है. आसपास के सात स्थानों पर आम लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा की गई है, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. आयकर गोलंबर, वीरचंद पटेल पथ, कोतवाली थाना क्षेत्र, बुद्धमार्ग और एसपी वर्मा रोड के आसपास भी यातायात में बड़े बदलाव किए गए हैं. जो वाहन नेहरू पथ से गांधी मैदान की ओर पहुंचना चाहते हैं, उन्हें वैकल्पिक रास्तों से डायवर्ट किया जाएगा.
अशोक राजपथ और कारगिल चौक की ओर नहीं जा सकेंगी गाड़ियां
इसके अलावा कृष्णा घाट से दीघा गोलंबर तक पश्चिम गंगापथ पर दोनों तरफ वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. रामगुलाम चौक से जेपी गोलंबर, बुद्धमार्ग से छज्जूबाग रोड, ठाकुरबाड़ी मोड़, बाकरगंज मोड़, बैंक रोड, अशोक राजपथ और कारगिल चौक की ओर भी सामान्य वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. केवल कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहनों और सरकारी प्रोटोकॉल गाड़ियों को ही अनुमति दी जाएगी.
वीवीआईपी मूवमेंट के लिए विशेष व्यवस्था
मौर्या होटल, ट्विन टावर, होटल पनाश और आईएमएस हॉल के आसपास भी कट और गलियों को निषिद्ध (Prohibited) घोषित किया गया है, ताकि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी प्रकार की बाधा न आए. प्रशासन का दावा है कि सभी इंतजाम इस तरह किए गए हैं कि आम लोगों को परेशानी न हो और समारोह सुचारू रूप से संपन्न हो सके.
