Bihar Cabinet: आज नीतीश कैबिनेट की बड़ी बैठक, युवाओं को रोजगार, तीन नये विभाग और कौन-कौन एजेंडों पर लग सकती है मुहर?
Bihar Cabinet: नई सरकार के गठन के बाद नीतीश कैबिनेट की आज दूसरी बैठक होने वाली है. इस बैठक में युवाओं को नौकरी, तीन नये विभागों के गठन समेत अन्य खास एजेंडों पर मुहर लग सकती है. ऐसे में आज की बैठक बेहद खास मानी जा रही है.
Bihar Cabinet: आज मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक होने वाली है. नई सरकार के गठन के बाद दूसरी बार यह बैठक होने वाली है. ऐसे में आज की यह मीटिंग बेहद खास मानी जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक शाम करीब साढ़े 3 बजे मुख्य सचिवालय के कैबिनेट कक्ष में होगी. ऐसे में इस बैठक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
युवाओं को लेकर लिया जा सकता है फैसला
दरअसल, आज की बैठक में कौन-कौन से एजेंडों पर मुहर लगेगी, इसे लेकर हर किसी की नजर टिकी हुई है. संभावना जताई जा रही है कि युवाओं के रोजगार को लेकर आज की बैठक में बड़ा निर्णय लिया जा सकता है. नीतीश सरकार की तरफ से पहले ही 1 करोड़ नौकरी और रोजगार देने का वादा किया गया है. ऐसे में अब दूसरी पारी की शुरुआत तेज डिलीवरी और सख्त फैसलों के साथ होने की उम्मीद है. सरकार नौकरी और रोजगार देने को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है.
तीन नये विभागों के गठन की मिल सकती है मंजूरी
आज कैबिनेट की बैठक में तीन विभागों के गठन को लेकर मंजूरी मिल सकती है. दरअसल, राज्य में अलग से तीन नए विभाग- युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और नागर विमानन विभाग सृजित करने का निर्देश दिया गया था. इन तीन नए विभागों के सृजन से राज्य में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी और रोजगार दिलाने में काफी मदद मिलेगी. इस तरह से आज की बैठक पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है.
इससे पहले 25 नवंबर को हुई थी बैठक
इससे पहले 25 नवंबर को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई थी. इस बैठक में 6 एजेंडों पर मुहर लगी थी. उस वक्त बिहार के युवाओं के लिये बड़ा फैसला लिया गया था. साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने एक्स हैंडल के जरिये एक पोस्ट भी शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा, राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हम लोगों की प्राथमिकता रही है. अगले 5 सालों (2025-30) में हम लोगों ने 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
