सीएम नीतीश कुमार का चिराग पर प्रहार, बोले- अरे भाई रामविलास पासवान के घरवा तक जाने का इंतजाम हम ही न करवाएं?

Samadhan Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत आज खगड़िया जिले का दौरा कर रहे हैं. सीएम ने अलौली प्रखंड का दौरा किया. इसके बाद वे कामाथान में ग्रामीणों से संवाद किया. फिर जीविका दीदियों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

By Radheshyam Kushwaha | January 28, 2023 5:31 PM

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान आज खगड़िया पहुंचे हुए है. सीएम नीतीश कुमार ने अलौली प्रखंड के कामथान गांव में जाकर ग्रामीणों से बातचीत की. इसके बाद इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन किया. इसी बीच पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिराग पासवान पर तंज कसा. सीएम नीतीश ने कहा कि चाहे जो भी बोले. लेकिन उनके घरवा तक जाने का इंतजाम हम ही करवाये?. मीडिया के सामने सीएम ने इस बात की हामी जेडीयू विधायक से भरवाई.

जेडीयू विधायक ने भरी हामी

परबत्ता से जेडीयू विधायक संजीव कुमार की तरफ इशारा करते हुए कहा सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आप इनसे ही पूछ लीजिए. सब जगह विकास हो रहा है. हम लोग बहुत अच्छा काम कर रहे है, तभी न लोग पसंद कर रहे हैं. अगर हम लोग अच्छा काम नहीं करते तो फीडबैक खराब न मिलता जी. हम यही देखने आ रहे हैं ना, कि कहां काम हो रहा है. सब लोग कह रहे हैं कि बहुत अच्छा काम हो रहा है. आगे क्या काम करना है, यही देखने के लिए आए हैं.

Also Read: खगड़िया से सीएम नीतीश कुमार का ऐलान, बिहार के सभी जिलों में बनेगा इंजीनियरिंग कॉलेज
सीएम ने कहा- हमने ही पासवान जी के घर तक जाने का रास्ता बनवाया

बिहार में राजनीतिक घमासान जारी है. इन दिनों चिराग पासवान लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. चिराग पासवान कई बार सीएम की समाधान यात्रा पर सवाल खड़े कर चुके हैं. समाधान यात्रा के दौरान खगड़िया में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका जवाब दिया. सीएम से जब मीडिया कर्मियों ने पूछा की रामविलास पासवान का गांव इसी इलाके में पड़ता है. आपने ही उनके गांव शहरबन्नी जाने के लिए पुल बनावाया था. इस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अरे भाई उन लोगों का घरवा तो है ही न. वहां पर जाने का इंतजाम हम ही न करवाएं ? आप लोग पता कर लीजिएगा, अभी कोई कुछ बोले मेरे बारे में, अभी जान लीजिए. वहां जाने का रास्ता हम ही बनवाये हैं.

Next Article

Exit mobile version