नीतीश बिहार में सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत: जदयू

सोशल लाइव संवाद में जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने रविवार को पार्टी के वार रूम से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत हैं.

By RAKESH RANJAN | September 8, 2025 1:10 AM

संवाददाता, पटना सोशल लाइव संवाद में जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने रविवार को पार्टी के वार रूम से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत हैं. आजादी के बाद से लेकर आज तक बिहार में नीतीश कुमार जितना बड़ा ना तो कोई प्रशासक हुआ है और ना ही समाज सुधारक. नीतीश कुमार द्वारा बिहार में लाये गये मौन सामाजिक परिवर्तन के संदर्भ में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का वैचारिक फलक इतना विस्तृत है कि उन्हें इस बात की भी चिंता रहती है कि पर्यावरण में कार्बन का उत्सर्जन कम से कम हो. इसके लिए उन्होंने हरियाली मिशन का भी गठन किया और उन्हें क्लाइमेट लीडर की भी उपाधि मिली. इसी प्रकार शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह और पर्यावरण संरक्षण से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में कई तरह के दृष्टांत देकर नवल शर्मा ने यह साबित किया कि नीतीश कुमार बिहार में मौन सामाजिक क्रांति के वाहक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है