बिहार के धन कुबेर चीफ इंजीनियर को नीतीश सरकार ने किया बर्खास्त, घर में ठूस-ठूसकर भरे थे कैश

Nitish Government: बिहार सरकार ने भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर तारिणी दास को बर्खास्त कर दिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी में उनके ठिकानों से करोड़ों रुपये कैश बरामद हुए थे.

By Abhinandan Pandey | March 29, 2025 1:31 PM

Nitish Government: बिहार सरकार ने भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर तारिणी दास को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी में उनके ठिकानों से करोड़ों की नकदी बरामद होने के बाद यह कड़ा फैसला लिया गया. नकदी की गिनती के लिए चार मशीनें मंगानी पड़ी थीं.

सरकार ने तुरंत प्रभाव से किया बर्खास्त

तारिणी दास को सेवानिवृत्ति के बाद दो साल का सेवा विस्तार मिला था, लेकिन काले धन की बरामदगी के बाद सरकार ने तत्काल प्रभाव से उनका नियोजन रद्द कर दिया. इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव रमेंद्र कुमार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

ठेकों में घोटाले की जांच जारी

ईडी की जांच में भवन निर्माण विभाग और सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में टेंडर मैनेज करने के नाम पर बड़े पैमाने पर घूसखोरी का खुलासा हुआ है. आरोप है कि ठेकेदारों से बिल पास करने के एवज में मोटी रकम वसूली जा रही थी. ईडी को मिले दस्तावेजों के आधार पर जिन अन्य अधिकारियों के ठिकानों से कम नकदी मिली है, उनकी आय और संपत्तियों की जांच भी जारी है.

ईडी की छापेमारी में 11.64 करोड़ कैश बरामद

गौरतलब है कि ईडी ने हाल ही में चीफ इंजीनियर तारिणी दास समेत सात लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान 11.64 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए. यह कार्रवाई आईएएस संजीव हंस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई. ईडी के अनुसार, छापेमारी ठेकेदार रिशु श्री की शिकायत के आधार पर की गई थी.

बिहार में जारी है भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त अभियान

सरकार के इस फैसले से भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश गया है. बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. ईडी और अन्य जांच एजेंसियां अब अन्य अफसरों और ठेकेदारों के बीच चल रही गड़बड़ियों की गहन जांच कर रही हैं.

Also Read: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन: 16 नक्सलियों का एनकाउंटर, कंधे पर शव लादकर लौट रहे जवान