नीतीश ने जनसेवा को दी प्राथमिकता: श्रवण

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि राजद नेताओं को केवल सत्ता की चिंता है, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा जनसेवा को प्राथमिकता दी है.

By RAKESH RANJAN | April 10, 2025 1:22 AM

संवाददाता, पटना ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि राजद नेताओं को केवल सत्ता की चिंता है, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा जनसेवा को प्राथमिकता दी है. वहीं, तेजस्वी यादव के बारे में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वह अहंकार में डूबे हुए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता उनका घमंड चूर-चूर कर देगी. मंत्री श्रवण कुमार ने यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज मौजूद रहे. पत्रकारों से बातचीत में भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलित, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा समाज के सशक्तीकरण के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं. दूसरी तरफ राजद ने वर्षों तक इन्हें केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियों में नियुक्ति दी जा चुकी है और सरकार का लक्ष्य 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख सरकारी नियुक्तियां पूरी करने का है. टीआरइ 3.0 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट के बारे में बीपीएससी को लेना है निर्णय: शिक्षा मंत्री पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि टीआरइ 3.0 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट के बारे में बीपीएससी को निर्णय लेना है. हमलोग शिक्षकों की वैकेंसी के लिए बीपीएससी को केवल अधियाचना भेजते हैं. इसके साथ ही शिक्षकों के तबादला को लेकर उन्होंने कहा कि अगले महीने तक यह पूरा कर लिया जायेगा. फिलहाल राज्य सरकार की प्राथमिकता नामांकन को लेकर है. सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र का कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित नहीं रह जाये. इसके लिए व्यापक अभियान चलाए जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है