Nitin Nabin: व्यस्त रहेगा नितिन नबीन का पटना प्रवास, राज्यपाल से मिलेंगे, विधायकों की लेंगे बैठक
Nitin Nabin: भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन मंगलवार को पटना पहुंच रहे हैं. पटना पहुंचने पर पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत होगा. साथ ही मिलर हाइस्कूल में अभिनंदन समारोह होगा.
मुख्य बातें
Nitin Nabin: पटना. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन का पटना दौरा मंगलवार को भी व्यस्त कार्यक्रमों से भरा रहेगा. रोड शो और अभिनंदन समारोह के बाद शाम चार बजे नितिन नवीन राजभवन पहुंचेंगे, जहां वह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से शिष्टाचार भेंट करेंगे. इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसके बाद शाम साढ़े सात बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय स्थित अटल सभागार में सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में संगठनात्मक मुद्दों, आगामी राजनीतिक रणनीति और बिहार में भाजपा के विस्तार को लेकर मंथन होने की संभावना है. नितिन नवीन 24 दिसंबर को पटना से दिल्ली लौट जाएंगे. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन का यह पहला विस्तृत बिहार दौरा है.
अब तक का सबसे भव्य रोड शो होगा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने विश्वास जताया कि नितिन नवीन के नेतृत्व में भाजपा देश और बिहार दोनों स्तरों पर नई राजनीतिक इबारत गढ़ेगी. एयरपोर्ट से मिलर स्कूल तक पूरे मार्ग को भगवा झंडों, बैनर, पोस्टर और होर्डिंग से सजाया गया है. शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर भव्य स्वागत मंच बनाए गए हैं, जहां वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता पुष्पवर्षा करेंगे. रोड शो में एक दर्जन से अधिक हाथी, घोड़े, ढोल नगाड़े, पारंपरिक कलाकार और सांस्कृतिक झांकियां शामिल रहेंगी. हजारों की संख्या में बाइक सवार कार्यकर्ता काफिले के आगे चलेंगे.
पंचमुखी हनुमान की पूजा करेंगे
रोड शो का काफिला शेखपुरा मोड़ होते हुए राजवंशी नगर महावीर मंदिर पहुंचेगा, जहां पंचमुखी हनुमान की पूजा होगी. इसके बाद पुनाईचक मार्ग से पटना हाई कोर्ट के समीप डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और आयकर गोलंबर पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. इसके बाद काफिला मिलर हाई स्कूल मैदान पहुंचेगा. रोड शो के दौरान रथ पर नितिन नवीन के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी और उप मुख्यमंत्री द्वय सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा भी मौजूद रहेंगे.
अभिनंदन सभा का आयोजन
मिलर हाई स्कूल मैदान में विशाल अभिनंदन सभा का आयोजन किया गया है, जहां बिहार की लोककला आधारित झांकियां प्रमुख आकर्षण होंगी. सभी विधानसभा इकाइयों और पार्टी के विभिन्न मोर्चों के लिए अलग अलग मंच बनाए गए हैं. मिलर स्कूल मैदान दीघा विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है, ऐसे में स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया और क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश
