नितिन नबीन ने विपक्ष को दे डाली नसीहत, RJD पर किया जोरदार हमला
Bihar Politics News: बिहार विधानसभा सत्र की सोमवार को शुरुआत हो गई. सत्र के पहले दिन सभी चुने गए नए विधायकों को शपथ दिलाई गई. इस बीच, बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि जनता ने संदेश दे दिया है, अब विपक्ष को उस संदेश को समझते हुए बिहार के विकास में योगदान देना चाहिए.
Bihar Road Construction Minister: नितिन नबीन ने मीडिया से बातचीत में विपक्ष का सहयोग मांगते हुए कहा कि जनता ने विधानसभा चुनाव में स्पष्ट संदेश दिया है. जनता के संदेश के बाद हम सभी को बिहार के विकास में मिलकर काम करना चाहिए. विपक्ष को भी जनता ने जवाब दे दिया है.
नितिन नबीन ने विपक्ष को दी नसीहत
उन्होंने विपक्ष को यह भी कहा कि सरकार की जहां कमियां हैं, विपक्ष उसे सामने लाए, हम लोग सकारात्मक रूप से उसे सुनेंगे और उसे सही रास्ते पर लाएंगे. इधर, चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग कर जीतने के आरोपों पर नितिन नबीन ने कहा कि जनता का इतना करारा जवाब मिलने के बाद भी वे अगर नहीं समझते हैं, तो और दिन खराब होने वाले हैं.
#WATCH | Patna, Bihar | In the first session of the newly elected Bihar assembly, BJP MLA & Bihar Minister Nitin Nabin says, "The Opposition should cooperate in the development of Bihar, looking at the mandate given by the public…" pic.twitter.com/jvIjZVDcIn
— ANI (@ANI) December 1, 2025
RJD विधायक ने लगाए आरोप
वहीं, राजद विधायक आलोक मेहता ने कहा कि जनता का जनादेश हमें स्वीकार है, लेकिन यह जनादेश कैसे आया, यह जांच और समीक्षा का विषय होना चाहिए. लेकिन इतना तय है कि हमारे मुद्दों में जनसरोकार सर्वोपरि होगा. हम विपक्ष मजबूती के साथ सदन में नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि संख्या से कुछ नहीं होता है, हौसला होना चाहिए और वह हौसला हमारे पास है. संघर्ष के लिए हौसला जरूरी है.
18वीं विधानसभा के पहले सत्र की हुई शुरुआत
बिहार में 18वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ. पांच दिसंबर तक चलने वाले सत्र में कई जरूरी काम होंगे. सोमवार को पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण हुआ. विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाए. सबसे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने विधायक के रूप में शपथ ली. इसके बाद उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शपथ ली. सम्राट चौधरी जहां तारापुर विधानसभा क्षेत्र से जीत कर आए हैं, जबकि विजय सिन्हा लखीसराय से निर्वाचित हुए हैं.
