मॉनसून को लेकर 30 मई तक डीपीएस के मेंटनेंस का काम नौ एजेंसियां करेंगी
मॉनसून के दौरान बारिश का पानी तेजी से निकासी के लिए सभी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के सभी यांत्रिक व बिजली उपकरणों को 30 मई से पहले तक दुरुस्त किया जायेगा.
By KUMAR PRABHAT |
April 29, 2025 1:04 AM
संवाददाता,पटना
...
मॉनसून के दौरान बारिश का पानी तेजी से निकासी के लिए सभी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के सभी यांत्रिक व बिजली उपकरणों को 30 मई से पहले तक दुरुस्त किया जायेगा. इसके लिए नौ एजेंसी का चयन होगा. नौ ग्रुप में दर बिड न्यूनतम पाये जाने पर संवेदक से कार्य कराया जायेगा.अस्थायी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के काम के लिए चयन की जाने वाली एजेंसी का दर अगले सप्ताह खुलेगा. इसके बाद एजेंसी द्वारा काम शुरू किया जायेगा. सूत्र ने बताया कि सभी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों के उपकरण 256 पंप सेट, 108 ट्रॉली माउंटेड पंप सेट, 256 स्टार्टर पैनल, 119 ट्रांफॉर्मर, 39 डीजी सेट आदि की मरम्मत का काम 30 मई तक पूरा कर लिये जाने की संभावना है, ताकि मॉनसून के दौरान जल निकासी को लेकर कोई व्यवधान नहीं हो. संप हाउस में गाद की उड़ाही का काम 15 मई तक पूरा किया जाना है. डीपीएस पर सैंड बैग जमा किया जायेगा, ताकि विषम परिस्थिति में उपयोग किया जा सके. सभी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों पर डीजल का भंडारण 15 मई तक किया जायेगा. इसके लिए ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों पर एसएस टैंक लगाये गये हैं. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि बुडको मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष से मॉनिटरिंग करने के लिए तीन पालियों में कर्मियों की व्यवस्था रहेगी. प्रत्येक पाली में दो कर्मी व एक पदाधिकारी रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है