Vijay Sinha: ‘सबको स्वस्थ होना होगा, विभाग को स्वस्थ कर देंगे…’, राजस्वकर्मियों को विजय सिन्हा की दो टूक
Vijay Sinha: राजस्व भूमि सुधार विभाग को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सख्त रुख दिखाया है. अधिकारियों की नाराजगी और बीमारी के बहाने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जनता के लिए काम करती है और पूरे विभाग को स्वस्थ कर दिया जाएगा.
Vijay Sinha: बिहार के उपमुख्यमंत्री और भूमि राजस्व सुधार मंत्री विजय सिन्हा ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में लगाए जा रहे विशेष कैंप को लेकर नाराज चल रहे अधिकारियों पर तीखा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा कि सरकार का काम जनता की सेवा करना है, न कि किसी की भावना को ठेस पहुंचाना. सरकार अपना काम करेगी और आगे भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ जनता के लिए काम करती रहेगी.
अधिकारियों पर क्या बोले विजय सिन्हा?
विजय सिन्हा ने कहा कि राजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा लगाए जा रहे कैंप आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हैं. यदि इससे कुछ अधिकारी नाराज हैं, तो सरकार इसकी परवाह नहीं करेगी. उन्होंने दो टूक कहा, “मेरा काम जनता के लिए काम करना है, किसी को खुश या नाराज करना नहीं.”
‘अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे’
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के मामलों को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने बताया कि कई जगहों से कब्जे की शिकायतें मिली हैं, जिस पर कार्रवाई का स्पष्ट आदेश दे दिया गया है और आगे भी कार्रवाई होगी. अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.
‘सबको स्वस्थ होना होगा, विभाग को स्वस्थ कर देंगे’
बैठक से पहले अधिकारियों के बीमारी का बहाना बनाने के सवाल पर विजय सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा, “सबको स्वस्थ होना होगा, विभाग को स्वस्थ कर देंगे, सब स्वस्थ हो जाएगा.” उनके इस बयान को विभागीय सुस्ती और लापरवाही पर सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाकाल मंदिर की स्थापना को लेकर पूछे गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने संक्षिप्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें।”
