शीतलहर से बचाव को लेकर रैन बसेरे व अस्थायी शरण स्थल बनाये जायेंगे

अगले माह में संभावित शीतलहर से बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों के आश्रय के लिए रैन बसेरे का निर्माण किया जायेगा.

By KUMAR PRABHAT | November 23, 2025 12:18 AM

संवाददाता,पटना

अगले माह में संभावित शीतलहर से बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों के आश्रय के लिए रैन बसेरे का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा पॉलिथीन शीट्स, टेंट, तारपोलीन शीट्स का उपयोग कर आवश्यकतानुसार अस्थायी शरण स्थल का भी इंतजाम रहेगा. आवश्यकतानुसार धर्मशाला, अस्पताल परिसर, रैन बसेरा, मुसाफिरखाना, रिक्शा व टमटम पड़ाव, चौराहा, रेलवे व बस स्टेशन परिसर आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था रहेगी. आश्रय स्थलों पर कंबल का भी इंतजाम रहेगा. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने सभी एसडीओ, डीसीएलआर व सीओ को अगले माह में संभावित शीतलहर से बचाव के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार आवश्यक प्रबंध करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जिले में माह दिसंबर से जनवरी के बीच ठंड कभी अधिक व कभी भयावह रूप लेती है. ऐसी स्थिति में गरीब, निःसहाय व आवासहीन व्यक्ति विशेष रूप से शीतलहर से प्रभावित होते हैं. ऐसे लोगों की सुरक्षा व बचाव के लिए रैन बसेरे का निर्माण आवश्यक है. इसके अलावा पॉलिथीन शीट्स, टेंट, तारपोलीन शीट्स का उपयोग कर अस्थायी शरण स्थल का भी इंतजाम होना चाहिए. आवश्यकतानुसार अलाव की व्यवस्था के लिए लकड़ी का इंतजाम कर रखना होगा.

रोजाना देनी होगी रिपोर्ट

डीएम ने सभी डीसीएलआर को अलाव की व्यवस्था नियंत्रण व पर्यवेक्षण के लिए प्रभारी पदाधिकारी नामित किया है. उन्होंने कहा कि सभी डीसीएलआर को चयनित स्थलों पर अलाव की समुचित व्यवस्था करना है. ताकि राहत का लाभ वास्तव में गरीबों व निःसहायों को मिले. अलाव जलाने वाले स्थलों पर समय-समय पर उन्हें निरीक्षण करना होगा. सभी सीओ को प्रतिदिन दैनिक रिपोर्ट भेजनी होगी. डीएम ने सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग को शीतलहर के दौरान कंबल वितरण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही सिविल सर्जन को शीतलहर के दौरान बच्चों, महिलाओं, वृद्ध व्यक्तियों सहित सभी लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. शीतलहर की स्थिति में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी ””””क्या करें, क्या न करें”””” का अनुपालन करने को लेकर प्रचार-प्रसार करना है. आपात स्थिति में जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र, पटना (0612-2210118), आपदा प्रबंधन विभाग के टॉल-फ्री नंबर 1070 या स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन 104 पर संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है