NIA Raid In Bihar: दिल्ली बम ब्लास्ट का तार खगड़िया से जुड़ा! NIA ने मानसी में पूर्व डाकपाल के घर की तड़के सुबह छापेमारी
NIA Raid In Bihar: सुबह के तीन बजे… चारों तरफ सन्नाटा… और अचानक दर्जनों सुरक्षाकर्मियों के साथ NIA की टीम खगड़िया के मानसी में हुई इस तड़के छापेमारी ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी है. क्या वाकई दिल्ली बम ब्लास्ट केस का सुराग यहां से जुड़ता है?
NIA Raid In Bihar: सतीश रजक, खगड़िया. खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में रविवार तड़के NIA की कार्रवाई ने गहरा सन्नाटा तोड़ दिया. दिल्ली बम ब्लास्ट मामले की जांच के दौरान यह छापेमारी की गई, जिससे इलाके में आशंका, दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय लोग इसे दिल्ली ब्लास्ट में गिरफ्तार युवक से जोड़कर देख रहे हैं.
मानसी में NIA की एंट्री- दीवार फांदकर घर में दाखिल
रविवार सुबह लगभग तीन बजे NIA की टीम खगड़िया के सैदपुर गांव पहुंची और सेवा निवृत्त ब्रांच पोस्टमास्टर अब्दुल हादी उर्फ नन्हु के घर की घेराबंदी कर दी. परिजनों के अनुसार, टीम ने चारदीवारी फांदकर घर में प्रवेश किया और बिना किसी पूर्व सूचना के तलाशी शुरू कर दी.
अचानक हुई इस कार्रवाई से परिवार के सदस्य घबरा गए. घर के हर कोने अलमारी, कमरा, स्टोर सभी की जांच की गई. हादी के अनुसार, “पूरे घर की तलाशी ली गई, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.”
भाई के खाली घर की भी तलाशी, पूरे परिवार में दहशत
NIA ने सिर्फ अब्दुल हादी के घर ही नहीं, बल्कि उनके दिवंगत भाई अब्दुल अहद उर्फ साहेब के घर की भी तलाशी ली. दोनों परिवार इससे गहरे सदमे और डर में हैं. हादी ने बताया कि “हमारे परिवार पर कभी कोई मामूली केस तक नहीं हुआ. आज तक 107 का चालान भी नहीं हुआ. इतनी बड़ी कार्रवाई से हम भयभीत हैं.”
क्यों खंगाला गया यह घर? जांच से जुड़े सवाल
स्थानीय सूत्रों का दावा है कि दिल्ली बम ब्लास्ट में पकड़ा गया युवक मानसी क्षेत्र का हो सकता है, इसी आधार पर NIA ने यह जानकारी जुटाने की कोशिश की. हालांकि इसकी कोई सरकारी पुष्टि नहीं है. घरवालों के मुताबिक, तीनों बेटे पढ़ाई करते हैं एक पहले यूक्रेन में पढ़ता था और फिलहाल पटना में रहता है, बाकी दो भी पढ़ाई में ही लगे हैं. दिवंगत भाई का बेटा भी बाहर रहकर पढ़ता है.
छापेमारी की खबर फैलते ही सैदपुर गांव में भीड़ लग गई. लोग चौक-चौराहों पर एक ही बात चर्चा करते दिखे.क्या दिल्ली ब्लास्ट का लिंक सच में खगड़िया तक पहुंच गया?
Also Read: NIA Raid In Bihar: बिहार में सुबह-सुबह NIA की छापेमारी से हड़कंप, जानिये किससे जुड़ा है मामला
