दिल्ली लौटे बिहार के युवक को NIA ने किया गिरफ्तार, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था आरिफ!
NIA ने बिहार के सिवान निवासी एक युवक को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. आरिफ नाम का यह युवक पाकिस्तान समेत कई दुश्मन देशों के खुफिया एजेंसी से संपर्क में था, ऐसी सूचना जांच एजेंसी को थी.
NIA News: जांच एजेंसियां बिहार को लेकर अभी पूरी तरह सक्रिय है. नेपाल के रास्ते बिहार में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी घुसे हैं. बिहार में इसे लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के इन तीनों आतंकियों की तस्वीर जारी करके पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. इनकी सूचना देने वालों पर इनाम भी रखा गया है. इधर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली एयरपोर्ट से बिहार के सिवान निवासी युवक को गिरफ्तार किया है. दुश्मन देश से संदिग्ध संपर्क मामले में यह गिरफ्तारी हुई है.
सिवान का युवक दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार
एनआइए ने सिवान के रहने वाले एक युवक को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. युवक की पहचान सिवान के एमएच नगर थाने के बसंत नगर निवासी आरिफ हुसैल के रूप में हुई है. जो हाल में अपने गांव बसंत नगर आया था और कुछ दिन रूकने के बाद फिर गांव से दिल्ली लौट गया. इस बीच उसकी हर एक गतिविधि पर जांच एजेंसी की नजर बनी हुई थी.
ALSO READ: पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया कोर्ट परिसर
पाकिस्तान और बांग्लादेश के संपर्क में होने की मिली सूचना
जब एनआइए को सूचना मिली कि आरिफ कुछ विदेशी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है. खासकर पाकिस्तान और बांग्लादेश के संपर्क में होने की बात सामने आयी. जिसके बाद आरिफ को दबोचने की तैयारी तेज हो गयी. स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी देकर एनआइए एक्शन में आयी. एमएच नगर थाने के थानाध्यक्ष मिहिर कुमार को निर्देश दिया गया कि आरिफ के परिजनों को उसकी गिरफ्तारी की सूचना दे दें.
