पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल में होंगे दो प्रवेश और एक निकास द्वार, बंद होगा चौराह

Patna Airport: पटना हवाई अड्डे का चौराहा बंद कर दिया जाएगा. बताया गया कि वर्तमान के एयरपोर्ट गोलंबर को नहीं हटाया जाता है, तो हमेशा जाम जैसी स्थिति बनी रहेगी.

By Ashish Jha | March 30, 2025 9:36 AM

Patna Airport: पटना. पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल बिल्डिंग में दो प्रवेश और एक निकास द्वार होंगे. एयरपोर्ट पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव को लेकर हुई बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए कई फैसले लिये गये हैं. बैठक में तय हुआ है कि पटना हवाई अड्डे का टर्मिनल बिल्डिंग चालू होने के बाद एयरपोर्ट पर प्रवेश के लिए दो और निकास के लिए एक द्वार होंगे. इस कारण पटना हवाई अड्डे का चौराहा बंद कर दिया जाएगा. बताया गया कि वर्तमान के एयरपोर्ट गोलंबर को नहीं हटाया जाता है, तो हमेशा जाम जैसी स्थिति बनी रहेगी.

नेहरू पथ के तर्ज पर बनेगा डबल यू-टर्न

बैठक में तय हुआ कि पीर अली खान मार्ग से जुड़े आईएएस भवन और वर्तमान एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार के समीप नेहरू पथ के तर्ज पर डबल यू-टर्न बनेगा. व्यवस्था में बदलाव करने को लेकर पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया. इसमें पथ निर्माण विभाग द्वारा पीर अली खान मार्ग में बने फुटपाथ को तोड़कर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा. इसके अलावा बिहार पशुविज्ञान विश्वविद्यालय (बीएएसयू) में बने फोरलेन सड़क को जोड़ते हुए डबल यू-टर्न तक पीर अली खान मार्ग में फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही निर्माण कार्यशुरू होगा.

फोरलेन सड़क बनने के बाद ऐसे होगा आगमन

नेहरू पथ होते हुए शेखपुरा मोड़ की तरफ से पीर अली खान मार्ग होते हुए लोग सीधे चितकोहरा गोलंबर को चले जाएंगे. शेखपुरा मोड़ से एयरपोर्ट जानेवाले लोग आईएएस भवन के पास यू-टर्न से घूम कर एयरपोर्ट जाएंगे. चितकोहरा गोलंबर की तरफ से आनेवाले लोग सीधे एयरपोर्ट जा सकेंगे या शेखपुरा मोड़ से होते हुए नेहरू पथ और बीएएसयू में बने सड़क का इस्तेमाल कर पटना हवाई अड्डा थाना होते हुए परिवहन कार्यालय मार्ग में चले जाएंगे. इस मार्गका उपयोग एयरपोर्ट से निकलनेवाले लोग भी करेंगे. इसके अलावा चितकोहरा गोलंबर की तरफ से आनेवाले लोगों के लिए आईएएस भवन के समीप भी यू-टर्न की सुविधा होगी.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना