औद्योगिक उपभोक्ताओं और निवेशकों की बिजली समस्याओं के त्वरित समाधान की नई व्यवस्था शुरू

औद्योगिक उपभोक्ताओं और निवेशकों की बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार ने एक अहम कदम उठाया है.

By DURGESH KUMAR | December 2, 2025 11:22 PM

औद्योगिक उपभोक्ताओं की शिकायतों और तकनीकी समस्याओं का निपटारा हर गुरुवार को विशेष बैठक में होगा संवाददाता, पटना : औद्योगिक उपभोक्ताओं और निवेशकों की बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. ऊर्जा विभाग ने मंगलवार को घोषणा की कि अब औद्योगिक उपभोक्ताओं की शिकायतों और तकनीकी समस्याओं का निपटारा हर गुरुवार को दोपहर 3 से 4 बजे तक विशेष बैठक के माध्यम से किया जायेगा. यह बैठक विद्युत भवन, पटना स्थित बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के सभाकक्ष में आयोजित होगी. इस साप्ताहिक बैठक में ऊर्जा विभाग के सचिव सह सीएमडी, बीएसपीएचसीएल के साथ साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक के दौरान औद्योगिक उपभोक्ताओं तथा निवेशकों की बिजली आपूर्ति, लोड विस्तार, लाइसेंसिंग, मीटरिंग, बिलिंग, कनेक्शन और अन्य तकनीकी मुद्दों पर सीधे सुनवाई की जाएगी तथा समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है