New Rail Line Bihar: नवादा-पावापुरी नयी रेल लाइन का काम जल्द होगा शुरू, जानिए लागत और फायदा

New Rail Line Bihar: बिहार में नवादा-पावापुरी नयी रेल लाइन को मंजूरी दे दी गई है और अब जल्द ही काम भी शुरू हो सकता है. इसके निर्माण में करीब 492.14 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना जताई गई है. इससे रोजगार और पर्यटन दोनों को बढ़ावा मिल सकेगा.

By Preeti Dayal | September 30, 2025 1:30 PM

New Rail Line Bihar: बिहार में रोड के साथ-साथ रेल कनेक्टिविटी को भी मजबूत किया जा रहा है. इसी कड़ी में नवादा-पावापुरी नयी रेल लाइन को मंजूरी दे दी गई है. इसकी लंबाई लगभग 25.10 किलोमीटर की बताई जा रही है. रेल मंत्रालय की तरफ से यह बड़ा और खास फैसला लिया गया है. इसके साथ ही नयी रेल लाइन के निर्माण में करीब 492.14 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना जताई गई.

धार्मिक पर्यटन को मिल सकेगा बढ़ावा

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र की माने तो, इससे फेमस जैन तीर्थस्थल पावापुरी को सीधी रेल कनेक्टिविटी मिल सकेगी. इसके अलावा पर्यटन को खासकर बढ़ावा मिल सकेगा. दरअसल, पारसनाथ और पावापुरी स्थित जल मंदिर के बीच आवागमन आसान और बेहतर हो सकेगा. इससे जैन सर्किट में धार्मिक पर्यटन को ज्यादा बढ़ावा मिलने की संभावना है.

राजगीर और बिहारशरीफ के बीच बढ़ सकेगी कनेक्टिविटी

नवादा-पावापुरी नयी रेल लाइन बनने के बाद राजगीर और बिहारशरीफ जैसे जरूरी जगहों से भी कनेक्टिविटी में सुधार हो सकेगा. नवादा, नालंदा और राजगीर के बीच कम समय और आसानी से सफर किया जा सकेगा. यह रेल लाइन व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दे सकेगा.

सामाजिक के साथ आर्थिक विकास की संभावना

इसके अलावा अन्य सुविधाओं की बात करें तो, नवादा और नालंदा जिलों को जोड़कर प्रस्तावित इंडस्ट्रियल एरिया और कादिरगंज के पारंपरिक रेशम केंद्र को भागलपुर के साथ व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने में मदद मिल सकेगी. साथ ही लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ सकेंगे. साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नई रेल लाइन से सामाजिक के साथ-साथ आर्थिक विकास से जुड़ा फायदा भी लोगों तक पहुंच सकेगा.

Also Read: New Bus Stand Bihar: बिहार के इस जिले में बनेगा मॉडर्न बस स्टैंड, होगी ई-टेंडरिंग प्रक्रिया, मिलेंगी ये सुविधाएं