सीएम नीतीश ने पटना को नया फोर लेन, समग्र उद्यान के साथ 1024.77 करोड़ का दिया गिफ्ट, होंगे ये बड़े फायदे…
New Four Lane Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के लोगों को 1024.77 करोड़ रुपये का गिफ्ट दिया. अंडरग्राउंड नाला, फोर लेन सड़क, समग्र उद्यान के साथ इन बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया गया. जिसे लेकर सीएम नीतीश ने खुशी जताई.
New Four Lane Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के लिए 1024.77 करोड़ रुपये की अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि प्रगति यात्रा के दौरान पटना जिले के लिए की गई घोषणाओं से संबंधित पटना में कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इन योजनाओं से आम लोगों को काफी फायदा होगा और बेहतर जनसुविधाएं मिलेगी.
फोर लेन के निर्माण से फायदा
सीएम नीतीश ने 196.80 करोड़ रुपये लागत की पटेल गोलंबर से ईको पार्क के पश्चिमी छोर तक और इको पार्क के पूर्वी छोर से अटल पथ तक सरपेंटाईन नाले पर अंडरग्राउंड नाला के साथ फोर लेन सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका निर्माण होने से सचिवालय, राजधानी वाटिका और एयरपोर्ट आने-जाने में लोगों को काफी सुविधा होगी. खुले नाले पर फोर लेन सड़क का निर्माण हो जाने से आवागमन में सहूलियत के साथ-साथ पटना शहर की सुंदरता और बढ़ेगी.
पटना हाट के निर्माण का शिलान्यास
इसके बाद मुख्यमंत्री ने 48.96 करोड़ रुपये की लागत से पटना के गांधी मैदान के पास पटना हाट के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. साथ ही 52.28 करोड़ रुपये की लागत से मंदिरी नाला पर निर्माणाधीन फोर लेन सड़क को जेपी गंगा पथ से जोड़ने के लिए संपर्क पथ के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया.
समग्र उद्यान परियोजना का शिलान्यास
इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 387.40 करोड़ रुपये की लागत से गंगा नदी के किनारे दीघा से गांधी मैदान के बीच जेपी गंगा पथ के दोनों तरफ लगभग 7 किलेमीटर की लंबाई में ‘जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान परियोजना (फेज- 1)’ के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. साथ ही 12.38 करोड़ रुपये की लागत की सभ्यता द्वार से कलेक्ट्रीयट घाट तक टहलने के लिए पथ के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
जेपी गंगा पथ पर बढ़ी गतिविधियां
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी गंगा पथ निर्माण के बाद यहां पर लोगों की गतिविधियां बढ़ी हैं. यहां पर पर्यटन, मनोरंजन, सामाजिक और आर्थिक गतिविधियां तेज हुई हैं. जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान परियोजना (फेज-1) के पूरा होने पर खुला हरित क्षेत्र का विकास होगा. साथ ही लोगों को अन्य मूलभूत सुविधाएं मिल सकेंगी जिससे वो यहां के मनमोहक नजारे का लाभ उठा सकें.
शहर के लोगों को मिलेगी सहूलियत
फोर लेन के निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि मंदिरी नाला पर बनाए जा रहे फोर लेन सड़क का जेपी गंगा पथ से संपर्क पथ के जरिये जुड़ जाने पर नेहरू पथ की सीधी संपर्कता जेपी गंगा पथ से हो जाएगी. शहर के लोगों को आवागमन में और सहूलियत होगी. साथ ही पीएमसीएच और एम्स अस्पताल पहुंचना और आसान हो जाएगा.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में अगले 7 दिनों तक चलेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने बताई ये बड़ी वजह
