Video: ‘मेरी बेटी-पत्नी मर गयी..बेटे को ढूंढ रहे’, नयी दिल्ली स्टेशन भगदड़ में उजड़ा बिहार लौट रहा परिवार

VIDEO: नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में बिहार के नवादा का एक परिवार उजड़ गया. युवक ने बताया कि उसकी पत्नी और बेटी हादसे में मर चुकी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 16, 2025 8:55 AM

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात करीब 10 बजे अचानक भगदड़ मच गयी और इस भगदड़ में रौंदे जाने से दर्जन भर से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में बिहार के भी कई लोग शामिल हैं. इस हादसे में अपनों को खोने वालों ने दर्द बयां किया है. कुछ लोग अपने परिजन को खोज रहे हैं. बिहार के नवादा के रहने वाले एक शख्स की पत्नी और बेटी इस हादसे में जान गंवा गयी. जबकि वो अपने बेटे को स्टेशन पर खोज रहा है.

बिहार के युवक की पत्नी और बेटी की मौत

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जो खुद को बिहार का रहने वाला बता रहा है. नवादा का निवासी खुद को बता रहे राजकुमार मांझी का कहना है कि परिवार के चार लोग नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन आए थे और वो अपने घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वाले थे.

ALSO READ: Video: ‘मेरी देवरानी मर गयी…’ बिहार की महिला बता रही दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की आंखों देखी

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/MlVBhXj2eKnxvPs5.mp4

भगदड़ के बारे में बताया

राजकुमार मांझी ने बताया कि स्टेशन पर भीड़ काफी ज्यादा थी. इस दौरान वो टिकट लेकर जब प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ा तो करीब आधा घंटा का समय उसे 16 नंबर प्लेटफॉर्म तक जाने में लग गया. इस दौरान भगदड़ मची और उसकी पत्नी और बेटी इस भगदड़ का शिकार बन गयी. दोनों की मौत का दावा राजकुमार मांझी कर रहे हैं.

बेटे को ढूंढ रहे

राजकुमार मांझी ने कहा कि भगदड़ में उसके बेटे की जान बच गयी है. वो फंसा हुआ था लेकिन उसे किसी ने बचा लिया. लेकिन वो लापता है और अपने बेटे को वो खोज रहा है. बता दें कि बिहार के कई लोगों की मौत इस हादसे में हुई है. जबकि कई लोग जख्मी भी हुए हैं. घटना से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं.