Bihar coronavirus Outbreak : भोजपुर में 29 समेत 180 नये मामले, कुल संक्रमित हुए 8858

Bihar News, coronavirus case in Bihar, Coronavirus in Bihar, Coronavirus outbreak in Bihar, New Coronavirus patients, New Corona patients in Bihar : पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 180 नये मामले सामने आये. नये मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 8858 हो गयी है. नये अपडेट में भोजपुर में 29 और भागलपुर में 23 नये मामले सामने आये.

By Kaushal Kishor | June 27, 2020 4:39 PM

New coronavirus case in Bihar : पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 180 नये मामले सामने आये. नये मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 8858 हो गयी है. नये अपडेट में भोजपुर में 29 और भागलपुर में 23 नये मामले सामने आये.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को भोजपुर में 29, भागलपुर में 23, पटना में 18, लखीसराय में 15, मधेपुरा में 15, बक्सर में 12, औरंगाबाद में 09, नवादा में 07, किशनगंज में 06, जमुई में 05, जहानाबाद में 05, सुपौल में 04, अरवल में 03, दरभंगा में 03, मुजफ्फरपुर में 03, समस्तीपुर में 03, सारण में 03, पश्चिम चंपारण में 03, बांका में 02, बेगूसराय में 02, कैमूर में 02, मधुबनी में 02, गोपालगंज में 01, कटिहार में 01, खगड़िया में 01, नालंदा में 01, पूर्णिया में 01 और सिवान में 01 मामले सामने आये.

बिहार में शनिवार को सामने आये 180 नये मामलों में 38 महिलाएं शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों के चेन का पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version