Patna : नया कलेक्ट्रेट भवन जुलाई तक होगा तैयार, हो रही फिनिशिंग
नये कलेक्ट्रेट भवन की मेन बिल्डिंग सहित तीन बिल्डिंग के जुलाई तक तैयार होने की संभावना है. तीनों बिल्डिंग का स्ट्रक्चर का काम पूरा हो गया है. अब फिनिशिंग का काम हो रहा है.
संवाददाता, पटना : नये कलेक्ट्रेट भवन की मेन बिल्डिंग सहित तीन बिल्डिंग के जुलाई तक तैयार होने की संभावना है. तीनों बिल्डिंग का स्ट्रक्चर का काम पूरा हो गया है. अब बिल्डिंग में फिनिशिंग का काम हो रहा है. नये भवन की खूबसूरती दिखने लगी है. जानकारी के अनुसार फिनिशिंग का काम पूरा होने में लगभग दो माह लगेगा. इसके बाद नये कलेक्ट्रेट भवन में अलग-अलग विभाग शिफ्ट किये जायेंगे. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पहले मेन बिल्डिंग को पूरी तरह से तैयार कर विभागों को शिफ्ट करने की योजना थी. लेकिन बाद में तीनों बिल्डिंग को एक साथ तैयार करने का निर्णय लिया गया. तीनों अलग-अलग बिल्डिंग का स्ट्रक्चर काम पूरा हो गया है. अब फिनिशिंग का काम चल रहा है. जुलाई में इसे पूरा कर लिया जायेगा. नये कलेक्ट्रेट भवन के मेन बिल्डिंग में 39 विभाग संचालित होंगे. मेन बिल्डिंग बेसमेंट व भूतल के अलावा पांच फ्लोर का है. एसडीओ व डीडीसी ब्लॉक में बेसमेंट व भूतल के अलावा चार फ्लोर हैं. नये भवन परिसर में लगभग 205 ओपन पार्किंग व लगभग 240 बेसमेंट पार्किंग की सुविधा है. कैंटीन व बैंक की भी सुविधा मिलेगी.
डचकालीन पिलर को सुरक्षित रखा गया
सूत्र ने बताया कि नये कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण में पुराने भवन में डचकालीन समय के बने आठ पिलर को सुरक्षित रखा गया है. पिलर को ध्वस्त नहीं किया गया है. उसे हेरिटेज पिलर के रूप में रखा गया है. इसके लिए कैंपस के सेंट्रल प्लाजा में एक डेडिकेटेड पवेलियन डिजायन किया गया है. ये कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण का काम मई 2022 में शुरू हुआ था. एग्रीमेंट के अनुसार निर्माण का काम जून 2024 में पूरा होने का लक्ष्य रखा गया. तीनों बिल्डिंग को एक साथ तैयार कर कार्यकलाप शुरू करने में दो माह और लगेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
