New Bridge In Bihar: बिहार के इन दो जिलों के बीच खास तकनीक से गंडक नदी पर बनेगा शानदार पुल, जानिए क्या होगा फायदा

New Bridge In Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर और सारण के बीच गंडक नदी पर अत्याधुनिक तकनीक से पुल बनाया जायेगा. इस पुल के बनने से मुजफ्फरपुर और सारण के बीच आना-जाना आसान हो सकेगा. इसके साथ ही रोजगार के नये अवसर भी मिल सकेंगे.

By Preeti Dayal | October 7, 2025 1:13 PM

New Bridge In Bihar: बिहार के अलग-अलग जिलों में कई सड़कों और पुलों का निर्माण कार्य जारी है. इस बीच मुजफ्फरपुर और सारण जिले के बीच गंडक नदी पर एक पुल बनाया जायेगा. यह पुल मुजफ्फरपुर जिले के पारू प्रखंड के फतेहाबाद से सारण जिले के तरैया प्रखंड के चंचलिया तक बनेगा. हाल ही में इस पुल का शिलान्यास किया गया था.

मुजफ्फरपुर और सारण के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी

दरअसल, काफी लंबे समय से पुल निर्माण की मांग लोगों की तरफ से की जा रही थी. जिसके बाद आखिरकार पुल का निर्माण जल्द ही शुरू किया जायेगा. यह पुल मुजफ्फरपुर और सारण दोनों जिलों के लिए बेहद खास होने वाला है. दोनों जिलों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ सकेगी. इसके साथ ही विकास और व्यापार के नये अवसर भी मिल सकेंगे.

क्या होगी पुल बनाने की तकनीक?

जानकारी के मुताबिक, गंडक नदी पर बनने वाले इस पुल को अत्याधुनिक तरीके से बनाया जायेगा. 38 स्पैन वाला 60 मीटर लंबा पीएससी बॉक्स सेल और सुपरस्ट्रक्चर मेन पुल का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा पहुंच मार्ग पर तीन अन्य छोटे पुलों पीएससी सुपरस्ट्रक्चर का भी निर्माण किया जायेगा.

पुल के बनने से क्या होगा लोगों को फायदा?

इस पुल के बनने से लोगों को बड़ा फायदा हो सकेगा. आपात परिस्थिति में लोगों के पास एक वैकल्पिक मार्ग मिल सकेगा. इसके साथ ही निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय स्तर पर बड़ी संख्या में मजदूरों और तकनीकी कर्मचारियों के लिये रोजगार के नये अवसर उपलब्ध हो सकेंगे. पुल के बनने से उद्योग को बढ़ावा मिल सकेगा. दरअसल, पुल के आस-पास के इलाकों में आवागमन आसान होने से उद्योग-धंधे स्थापित किये जा सकेंगे.

फिलहाल क्या है व्यवस्था?

फिलहाल मुजफ्फरपुर से सारण जाने के लिये रेवा-मकेर मार्ग के जरिये लोगों को जाना पड़ता है, जो कि काफी लंबी दूरी है. पुल के बनने से बसैठा और फतेहाबाद होते हुए सीधे तरैया और फिर सारण लोग आसानी से पहुंच सकेंगे. इससे लोगों के समय के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आ सकेगी.

Also Read: Bihar Election 2025: बिहार चुनाव का डेट अनाउंस होते ही हरकत में प्रशासन, बॉर्डर इलाके में चप्पे-चप्पे पर बनाये गए चेकपोस्ट