बिहार को पहली बार एक साथ मिलीं 619 महिला दारोगा, कल मुख्यमंत्री के सामने होगा सब-इंस्पेक्टर का पासिंग आउट परेड

बिहार को 619 नयी महिला सब इंस्पेक्टर समेत कुल 1583 दारोगा मिल गये हैं. यह पहली बार ऐसा हुआ है कि इतनी बड़ी तादाद में एकसाथ महिला दारोगा बिहार पुलिस को मिले. गुरुवार को इन नये सब-इंस्पेक्टर का पासआउट परेड समारोह होगा. जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शिरकत करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2021 8:40 AM

बिहार को 619 नयी महिला सब इंस्पेक्टर समेत कुल 1583 दारोगा मिल गये हैं. यह पहली बार ऐसा हुआ है कि इतनी बड़ी तादाद में एकसाथ महिला दारोगा बिहार पुलिस को मिले. गुरुवार को इन नये सब-इंस्पेक्टर का पासआउट परेड समारोह होगा. जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शिरकत करेंगे.

बिहार पुलिस एकेडमी के निदेशक ने पुलिस अवर निरीक्षक 2018 बैच की 16 कंपनियों की सलामी मंगलवार को ली. उन्होंने कहा कि नये दारोगा की सेवा बहाल होने के बाद अपराध नियंत्रण में काफी सहयोग मिलेगा. उन्होंने 1583 दारोगा के बैच में 619 महिला दारोगा के होने को नारी सशक्तिकरण का उदाहरण बताया. इस दौरान 20 टॉपरों को पुरस्कृत भी किया गया.

बता दें कि 26 अगस्त, गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर पहुंचेंगे. यहां उनके समक्ष नये दारोगा बैच की 16 कंपनियां पासआउट परेड करेंगी.एक साल की ट्रेनिंग पूरा करने के बाद अब ये दारोगा फील्ड में उतारे जाएंगे. मुख्यमंत्री गुरुवार को बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन दारोगा को पुरस्कृत भी करेंगे. बता दें कि ट्रेनिंग पूरा किये इन नये दारोगा में सर्वश्रेष्ठ परेड कमांडर समेत पांच खिताब सुधा कुमारी ने अपने नाम किया है.

पुलिस अवर निरीक्षक का सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु विजय कुमार महतो को घोषित किया गया है. बाह्य विषयों में आशुतोष कुमार तो अंत: विषयों में विजय कुमार महतो टॉपर बने. टॉप-20 में शामिल अलग-अलग विधाओं के अव्वल प्रशिक्षु को पुरस्कृत किया गया है. बता दें कि राजगीर पुलिस एकेडमी में आरक्षी से लेकर प्रोबेशनल आइपीएस तक की ट्रेनिंग की व्यवस्था है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version