कभी नहीं किया अल्पसंख्यकों से भेदभाव, मदरसा शिक्षकों को नीतीश कुमार ने दिलाया भरोसा

Nitish Kumar: बिहार में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर राज्य में हलचल तेज है. बिहार चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुस्लिम समाज से बातचीत की है. सीएम ने कहा है कि 2005 के पहले मुस्लिम समुदाय के लिए काम नहीं किया जाता था. एनडीए की सरकार बनने के बाद मुसलमानों के लिए काम किया गया. पहले झगड़ा बहुत होता था. 2006 से ही कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई. आज मदरसा के शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के बराबर समान वेतन दिया जा रहा है.

By Ashish Jha | August 21, 2025 1:38 PM

Nitish Kumar: पटना. सीएम नीतीश कुमार ने मुस्लिम समाज को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मुस्लिम समाज हमारे कार्यो के साथ पूर्ववर्ती सरकार के कार्यों को देखें. गुरुवार को बापू सभागार में बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हम अल्पसंख्यक समाज के लिए आज भी काम कर रहे हैं. हमारे पहले की सरकार ने उनके लिए कुछ नहीं किया. आज भी वो लोग कुछ नहीं कर रहे हैं. हमने विकास कार्यों में कभी भेदभाव नहीं किया. सभी वर्गों के लिए काम किया. हमारा मानना है कि समाज में पिछड़ा, दलित हो या महादलित हो सभी को लाभ मिलना चाहिए. पहले बिजली का क्या हाल था. आज मुफ्त में लोगों को बिजली दी जा रही है.

मुस्लिम समुदाय के लिए नहीं हुआ था कोई काम

नीतीश कुमार ने कहा कि खुशी की बात है बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड का 100 वर्ष पूरा हो रहा है. यहां करीब 15000 की संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. पहले कुछ नहीं था, कोई काम नहीं हुआ, पहले बुरा हाल था, हम लोग जब सरकार में आए तब काम करना शुरू किए. पहले झगड़ा बहुत होता था. आज बिहार में कानून का राज है. सीएम ने आगे कहा कि 2005 के पहले मुस्लिम समुदाय के लिए काम नहीं किया जाता था. एनडीए की सरकार बनने के बाद मुसलमानों के लिए काम किया गया. 2006 सेही कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई. आज मदरसा के शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के बराबर समान वेतन दिया जा रहा है. पहले मदरसा शिक्षक को पैसा नहीं नहीं मिलता था. अब
समान वेतन मिलता है.

भागलपुर दंगे के दोषियों पर हुई कार्रवाई

2005 में एनडीए की सरकार बनी तो भागलपुर दंगे में दोषियों पर करवाई की गई और पीड़ितों को मुआवजा दिया गया. नीतीश कुमार ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा आप अपनी पत्नियों को नहीं छोड़िएगा. सरकार मुस्लिम परित्यागता महिला को 25 हजार दे रही है. यह काम मुस्लिम समुदाय के लिए किया गया. इसी तरह मुस्लिम वर्ग के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई लिखाई के लिए भी काम किया गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि अल्पसंख्यक लोगों को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कोई समस्या हो बताइए उसे तत्काल पूरा किया जाएगा.

Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’