NEET छात्रा मौत केस : SIT ने DGP को सौंपी जांच रिपोर्ट, CCTV से लेकर करीबियों तक मिली पूरी टाइमलाइन

Neet Student Death Case Sit Report : NEET छात्रा मौत केस में SIT ने अब तक की जांच रिपोर्ट DGP को सौंप दी है. 40 से ज्यादा CCTV, 15 से अधिक लोगों पूछताछ के बाद मामला निर्णायक मोड़ पर है.

Neet Student Death Case Sit Report: नीट की तैयारी कर रही छात्रा की रहस्यमयी मौत का मामला अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. इस हाई-प्रोफाइल केस की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने अब तक की पूरी जांच रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक (DGP) को सौंप दी है. जानकारी के मुताबिक, SIT ने रिपोर्ट के साथ पटना, जहानाबाद, हॉस्टल और अस्पताल से जब्त किए गए सभी अहम CCTV फुटेज भी मुख्यालय को उपलब्ध करा दिए हैं.

रेलवे स्‍टेशन से घर तक 40 कैमरे खंगाले

SIT ने जांच के दौरान जहानाबाद में छात्रा के घर से लेकर रेलवे स्टेशन तक लगे 40 से अधिक CCTV कैमरों के फुटेज खंगाल डाले हैं. इन फुटेज के आधार पर छात्रा की गतिविधियां अलग-अलग समय पर कैद हुई हैं. जिन्हें टीम ने क्रमवार तरीके से पेन ड्राइव में सुरक्षित कर लिया है. माना जा रहा है कि इन्हीं फुटेज के जरिए छात्रा की अंतिम गतिविधियों की पूरी टाइमलाइन तैयार कर ली गई है. जिसके आधार पर मौत का रहस्य अब सुलझने के करीब है.

3 करीबियों और 15 लोगों से हुई पूछताछ

NEET छात्रा मौत की SIT जांच में 15 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है. गुरुवार को भी छात्रा के तीन करीबियों को पूछताछ की गई. जिन्हें जांच से जुड़े सवाल-जवाब और जानकारी लेने के बाद छोड़ दिया गया. इस मामले गंभीरता को देखते हुए उनकी पहचान उजागर नहीं की जा सकती मगर, जांच से जुड़े लोगों वालों का कहना है कि पूछताछ के दौरान कई अहम सबूत जांच टीम के हाथ लगे हैं. जिन्हें जांच रिपोर्ट का हिस्सा बनाया गया है.

अब FSL और AIIMS की रिव्यू रिपोर्ट का इंतजार

हालांकि, अब भी FSL रिपोर्ट और एम्स की रिव्यू रिपोर्ट का इंतजार है. फिलहाल SIT अधिकारियों का मानना है कि इन दोनों रिपोर्टों के आने के बाद मौत की असली वजह से पर्दा उठ जाएगा. जांच टीम का मानना है कि छात्रा की मौत का रहस्‍य अब अपने अंतिम चरण में है. रिपोर्ट मिलते ही पूरे मामले का विधिवत रूप से उजागर कर दिया जाएगा.

इसी महीने हो सकता है खुलासा

जांच से जुड़े लोगों की मानें तो, SIT की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट में अब तक की गई जांच, पूछताछ, सामने आए सबूतों और तकनीकी साक्ष्यों का विस्तृत विवरण शामिल है. आज 22 जनवरी है, संभावना जताई जा रही है कि इस महीने के अंत तक पुलिस मुख्यालय में पूरे मामले के खुलासे की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. छात्रा की मौत को लेकर शुरू से ही कई सवाल उठते रहे हैं. जिससे बिहार की राजनीति में भी उबाल है. लेकिन अब SIT की रिपोर्ट DGP तक पहुंच चुकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही इस रहस्यमयी मौत की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा.


Also Read : NEET छात्रा मौत मिस्ट्री : माता-पिता के साथ खरीदी गई नींद की दवा, CCTV फुटेज गायब…! SIT के सुरागों ने बढ़ाया सस्पेंस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Keshav Suman Singh

बिहार-झारखंड और दिल्ली के जाने-पहचाने पत्रकारों में से एक हैं। तीनों विधाओं (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब) में शानदार काम का करीब डेढ़ दशक से ज्‍यादा का अनुभव है। वर्तमान में प्रभात खबर.कॉम में बतौर डिजिटल हेड बिहार की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले केशव नवभारतटाइम्‍स.कॉम बतौर असिसटेंट न्‍यूज एडिटर (बिहार/झारखंड), रिपब्लिक टीवी में बिहार-झारखंड बतौर हिंदी ब्यूरो पटना रहे। केशव पॉलिटिकल के अलावा बाढ़, दंगे, लाठीचार्ज और कठिन परिस्थितियों में शानदार टीवी प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं। जनसत्ता और दैनिक जागरण दिल्ली में कई पेज के इंचार्ज की भूमिका निभाई। झारखंड में आदिवासी और पर्यावरण रिपोर्टिंग से पहचान बनाई। केशव ने करियर की शुरुआत NDTV पटना से की थी।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >