15 जून के बाद एनडीए का सभी विस क्षेत्रों में चलेगा अभियान
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी बीएल संतोष ने बुधवार को पार्टी नेताओं के साथ संघ के तपे तपाये लोगों के साथ भी बैठक की.
बीएल संतोष ने की बैठक, चुनाव को लेकर हुआ मंथन
संवाददाता,पटना
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी बीएल संतोष ने बुधवार को पार्टी नेताओं के साथ संघ के तपे तपाये लोगों के साथ भी बैठक की. बिहार भाजपा के संगठन प्रभारी भीखू भाई दालसानिया के आवास पर हुई बैठक में बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा समेत अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे. राष्ट्रीय संगठन प्रभारी बीएल संतोष ने विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं को कई टिप्स दिये. सूत्रों के अनुसार आगामी 15 जून के बाद से सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए का संयुक्त कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये गये. इसके लिए पांच टीम बनायी जायेगी. संतोष ने एनडीए प्रदेश अध्यक्षों के जिलास्तर पर चलाये गये अभियान की तारीफ की. कहा कि सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं का बूथ स्तर पर बेहतर समन्वय हो. उन्होंने पार्टी की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की. संघ और पार्टी नेताओं से फीडबैक लिया.
भाजपा की पहली जिला और मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये. इस बैठक में एक मंत्री और एक वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. उन्होंने चुनाव के मद्देनजर संगठन को और धारदार और मजबूत बनाने की दिशा में कई निर्देश दिये. बैठक में सभी 243 विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन की समीक्षा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
