आपके इलाके के सांसद करेंगे खेल महोत्सव का आयोजन, पटना में श्रेयशी सिंह ने किया उद्घाटन

MP Sports Festival in Patna: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रविशंकर प्रसाद ने 'सांसद खेल महोत्सव' के बारे में कहा कि इस तरह के आयोजन से नई प्रतिभा को आगे आने का मौका मिलता है. बुधवार को भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद और बिहार सरकार में खेल मंत्री श्रेयसी सिंह 'सांसद खेल महोत्सव' में शामिल हुए. 

By Nishant Kumar | December 24, 2025 5:09 PM

MP Sports Festival in Bihar: पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि सभी NDA सांसद अपने-अपने इलाकों में ‘सांसद खेल महोत्सव’ का आयोजन करें. मैंने यह आयोजन पहले भी किया है और आज आप देख सकते हैं कि बच्चे योग, फुटबॉल और दूसरे खेलों में हिस्सा ले रहे हैं. यह न सिर्फ उनके लिए बल्कि हमारे लिए भी प्रेरणादायक है जो नई प्रतिभा को आगे आने का मौका देगा. हम लोगों को इस तरह का कार्यक्रम कर बहुत अच्छा लगता है. 

रविशंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा ? 

वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भाजपा सांसद ने लिखा कि अपने संसदीय क्षेत्र पटना साहिब के सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह के साथ किया. सांसद खेल महोत्सव में युवा प्रतिभागियों के साथ ही उनके माता-पिता का उत्साह अभिनंदनीय है. 

खेल मंत्री ने क्या कहा ? 

खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन दिखाता है कि उन्होंने ‘फिट इंडिया’ और ‘खेलो इंडिया’ जैसी पहलों के जरिए पूरे भारत में खेलों को कैसे बढ़ावा दिया है जिससे गांवों और घरों में खेलों के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा हुई है. प्रशासनिक स्तर पर, हर सांसद को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में ऐसे ‘सांसद खेल महोत्सव’ कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है. आज, सभी सांसदों ने अपने-अपने इलाकों में ये कार्यक्रम आयोजित किए हैं. 

Also read: लालू परिवार की तरह गांधी परिवार में शुरू हुआ मतभेद, प्रियंका गांधी को PM उम्मीदवार बनाने की चर्चा 

पटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ आयोजन 

राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में ‘सांसद खेल महोत्सव’ का आयोजन किया गया. दो दिनों तक चलने वाला यह महोत्सव गुरुवार को समाप्त होगा. इस दिन महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागी को सर्टिफिकेट और जीतने वाले प्रतिभागियों को इनाम दिए जाएंगे. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी भी मौजूद रहेंगे. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें