एनडीए सबों का उत्थान करने के लिए प्रयासरत है : विजय सिन्हा

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला इकाई द्वारा ग्यासपुर में युवा संवाद कार्यक्रम हुआ

By MAHESH KUMAR | September 13, 2025 1:03 AM

बख्तियारपुर. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला इकाई द्वारा ग्यासपुर में युवा संवाद कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिहार विकास के पथ पर सरपट दौड़ रहा है. वही उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एनडीए पूरे बिहार को परिवार मानकर सबों का उत्थान करने के लिए प्रयासरत है. जमुई की विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं को हर प्रकार से स्वावलंबी बनाने के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है.सांसद रविशंकर प्रसाद ने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में जी- जान से जुट जाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है