एनडीए सरकार हर वर्ग को सशक्त कर रही : अरविंद

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं बिहार राज्य बालश्रम आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार समाज के हर वर्ग की चिंता कर रही है.

By RAKESH RANJAN | June 22, 2025 11:33 PM

पटना. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं बिहार राज्य बालश्रम आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार समाज के हर वर्ग की चिंता कर रही है. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में वृद्धि के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह निर्णय राज्य के बुजुर्गों, विधवा महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए राहत भरा है. कहा कि पूर्ववर्ती राजद सरकार ने अपने 15 वर्षों के शासनकाल में बुजुर्गों, विधवा और दिव्यांगजनों की कोई परवाह नहीं की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है