एनसीसी कैडेटों ने निष्ठा से कर्तव्य निभाने का लिया संकल्प

बिहार नेवल यूनिट एनसीसी की ओर से पदग्रहण समारोह आयोजित किया गया.

By AJAY KUMAR | June 1, 2025 1:16 AM

संवाददाता, पटना

बिहार नेवल यूनिट एनसीसी की ओर से पदग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इसमें नव निर्वाचित कैडेट को औपचारिक रूप से उन्हें विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गयी. समारोह की शुरुआत मार्च-पास्ट से की गयी. इस दौरान कैडेटों ने अनुशासन नेतृत्व और गर्व का परिचय दिया. बिहार नेवल यूनिट एनसीसी के कमान अधिकारी कमांडर सन्नी कुमार गुप्ता ने कैडेटों को ईमानदारी, निष्ठा, उत्तरदायित्व के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद कैडेट सुमंत कुमार को सीनियर कैडेट कैप्टन हरि ओम शांडिल्य, कैडेट अभिषेक कुमार को कैडेट कैप्टन खुशी कुमारी और कैडेट खुशी कुमारी व कैडेट मुस्कान शर्मा को भी कैडेट रैंक पहनाकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सभी कैडेट ने पद की शपथ ली और कर्तव्य को निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है