बिहार के गांव से लापता 4 लड़कियां बंगाल के स्टेशन पर मिलीं, इंस्टाग्राम से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ
Bihar News: बिहार के नवगछिया में एक गांव से चार लड़कियां घर से स्कूल के लिए निकलीं और लापता हो गयी. पुलिस ने पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशन से चारो को बरामद किया. लड़कियों ने घर से भागने की वजह पुलिस को बतायी.
बिहार के भागलपुर में पुलिस जिला नवगछिया की रहने वाली चार किशोरी रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी. इसकी सूचना मिलने पर नवगछिया पुलिस सक्रिय हुई और चारो किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया. नवगछिया एसपी ने मामले का खुलासा किया. चारो किशोरी को पश्चिम बंगाल में रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया. इंस्टाग्राम चलाने से माता-पिता मना करते थे, इसलिए चारो घर से भागे थे.
स्कूल के लिए निकलीं किशोरियां हुई लापता
नवगछिया के एसपी प्रेरणा कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 अगस्त की शाम करीब साढ़े पांच बजे परबत्ता थाना को सूचना मिली कि जमुनिया गांव की चार नाबालिग बच्ची घर से स्कूल पढ़ने के लिए निकली थी, जो लौटकर घर वापस नहीं आयी. इस संबंध में परबत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज कर केस की जांच शुरू की गयी. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक नवगछिया के द्वारा तत्काल एक विशेष टीम बनायी गई.
ALSO READ: यूपी के कानपुर से बिहार पहुंचता है कारतूस का खेप, मौत के सामान का ‘सेंटर प्वाइंट’ बना है यह जिला…
पुलिस ने जांच शुरू की, पश्चिम बंगाल के खालतीपुर स्टेशन से बरामद किया
स्पेशल टीम ने कुछ जानकारी जुटायी. तकनीकी आधार पर भी जांच शुरू हुई और इस आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ ही घंटे में कांड की चारों अपहृता लड़की को जीआरपी नवगछिया, जीआरपी मालदा के सहयोग से खालतीपुर (पश्चिम बंगाल) स्टेशन से बरामद किया गया.
घर से भागने की बतायी ये वजह…
नवगछिया एसपी के अनुसार, पुलिस ने जब इन किशोरियों से पूछ-ताछ की तो बरामद किशोरी ने बताया कि इनके माता-पिता इंस्टाग्राम चलाने, पढ़ाई नहीं करने और घर के काम में सहयोग नहीं करने को लेकर डाटते रहते थे. जिससे परेशान होकर सभी ने घर से दूर जाने की प्लानिंग की. उसी प्लानिंग के तहत ये लोग स्कूल नहीं जाकर नवगछिया स्टेशन चली गयीं और वहां से कोलकाता जा रही थी. पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.
