युवाओं को भूमि के मूलभूत कानूनों के बारे करना चाहिए जागरूक : कृष्ण कुमार मंटू
कानून की पढ़ाई करने वाले युवा विद्यार्थियों को आम लोगों को भूमि के मूलभूत कानूनों के बारे में जागरूक करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
– तृतीय सीएनएलयू साइबर कानून राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2025 का हुआ उद्घाटन
संवाददाता, पटना
कानून की पढ़ाई करने वाले युवा विद्यार्थियों को आम लोगों को भूमि के मूलभूत कानूनों के बारे में जागरूक करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. ये बातें आइटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में तृतीय सीएनएलयू साइबर कानून राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान शनिवार को कही. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, प्रो डॉ एसपी सिंह ने आइटी अधिनियम के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला और साइबर केंद्रित मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया. विशेष अतिथि के रूप में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव, अरविंद चौधरी (आइटीएस) ने साइबर केंद्रित मुद्दों की बढ़ती घटनाओं पर प्रकाश डाला और तकनीक का संतुलित उपयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे आम लोगों को भूमि के मूलभूत कानूनों के बारे में जागरूक करने की जिम्मेदारी लें. उन्होंने कानूनी पेशेवरों से शिक्षा के ज्ञान का उपयोग सामाजिक अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए करने का आह्वान किया. प्रतियोगिता के तीसरे संस्करण में देश भर के प्रतिष्ठित कानून विश्वविद्यालयों की 24 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें एनएलएसआइयू, बेंगलुरु और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, भोपाल प्रमुख हैं. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता साइबर कानून के क्षेत्र में समकालीन चुनौतियों से निबटने के लिए आशाजनक ज्ञान को एक साथ लाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
