सिल्चर से बिहार में हेरोइन तस्करी में वैशाली के एक दर्जन धंधेबाजों के नाम आये सामने
सिल्चर से बिहार में हेरोइन की तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है.
संवाददाता, पटना
राजू, अमित व हरिकांत हेरोईन लाने गये थे सिल्चर
राजू व अमित से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि इन दोनों के साथ हरिकांत ने बाइक को हाजीपुर जंक्शन पर लगाया और वहां से गुवाहाटी की ट्रेन पकड़ कर चले गये. इसके बाद सड़क मार्ग से सिल्चर गये और वहां अगरतल्ला लॉज में रुके, जहां हेरोइन सप्लायर एनुल, कलीम व एक अन्य व्यक्ति पहुंचा. उनलोगों से हेरोइन का पैकेट लेने के बाद ट्रेन पकड़ कर पटना जंक्शन पहुंचे, जहां हरिकांत उनलोगों से अलग हो गया. इसके बाद पुलिस ने राजू व अमित को पकड़ लिया. इन दोनों ने पुलिस को यह बताया है कि वहां से हेरोइन लाने के बाद वे लोग मुन्ना, कुंदन, अविनाश को दे देते थे. उसके बाद वे लोग हेरोइन की छोटी-छोटी पुड़िया बना कर वैशाली व पटना में बेचते थे.वैशाली के राघोपुर व गंगा ब्रिज थाना इलाके में पुलिस ने की छापेमारी
पुलिस टीम ने हेरोइन की तस्करी व उसे बिक्री करने में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए वैशाली जिले के राघोपुर व गंगा ब्रिज थाना इलाके में छापेमारी की. लेकिन, सभी फरार थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
