छोटे सरकार हत्याकांड का मास्टरमाइंड नौशाद गिरफ्तार, एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

दानापुर न्यायालय परिसर में पेशी के दौरान हुए चर्चित छोटे सरकार हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद नौशाद को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया है.

By DURGESH KUMAR | October 25, 2025 12:01 AM

संवाददाता, पटना दानापुर न्यायालय परिसर में पेशी के दौरान हुए चर्चित छोटे सरकार हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद नौशाद को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया है. पटना एसटीएफ और दानापुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नौशाद को आनंद बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपित दानापुर क्षेत्र के सगुना छोटी हवेली का रहने वाला है. पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यह गिरफ्तारी दानापुर कोर्ट गोलीकांड के लिए एक बड़ी सफलता है. मालूम हो कि बीते 15 दिसंबर 2023 को दानापुर न्यायालय परिसर में पेशी के दौरान कुख्यात अपराधी अभिषेक उर्फ छोटे सरकार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. नौशाद था पूरी साजिश का मास्टरमाइंड एसपी पश्चिमी ने बताया कि मोहम्मद नौशाद इस पूरी वारदात का मुख्य साजिशकर्ता था. उसने ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को हथियार और लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराया था. वारदात के बाद से वह लंबे समय से फरार चल रहा था. उसका आपराधिक इतिहास लंबा है. उसके खिलाफ दानापुर थाना व नदी थाने में कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, अवैध हथियार और शराब तस्करी से जुड़े मामले शामिल हैं. बिहटा थाना कांड संख्या 454/19 के आरोपित अभिषेक उर्फ छोटे सरकार को बेउर जेल से विचाराधीन कैदी के रूप में दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है